छात्र हत्याकांड का खुलासा ने होने पर नप गये बड़ागांव थानाध्यक्ष, तीन थाना प्रभारियों का बदला कार्यक्षेत्र
पिछले गुरूवार को रसूलपुर दयालपुर गांव के पास हुई थी समीर सिंह की हत्या, दो साथी भी हुए थे घायल
परिजनों ने किया था हाइवे जाम, पुलिस अधिकारी ने दिया था शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले गुरूवार को 14 वर्षीय हाईस्कूल के छात्र समीर सिंह की गोली मारकर हत्या और दो अन्य को घायल करने के मामले का खुलासा न हो पाने के कारण बड़ागांव थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र नप गये। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन भेज दिया। जबकि फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को थाना बड़ागांव का प्रभार सौंपा है। जबकि चितईपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह को अब फूलपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश गौतम को चितईपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।



आपको बता दें कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर दयालपुर गांव के पास गुरूवार की शाम माइक सवार बदमाशांं ने राहगीर समीर सिंह (14) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों की फायरिंग से उसके दो दोस्त इंदरपुर निवासी रामू यादव और उसका दोस्त अभिषेक यादव भी गोली से घायल हो गये थे। घटना से नाराज परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दस मिनट तक हाइवे जाम कर दिया था। उस समय मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया था।

तब जाकर परिजनों ने रामेश्वर घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया था। डीसीपी गोमतो जोन आकाश पटेल ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बताया गया था कि तीन थानों की पुलिस और क्राइम बांच को जांच में लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद घटना का खुलासा नही हो सका। चर्चा है कि इस घटना के खुलासे में थानाध्यक्ष की लापरवाही से नाराज पुलिस कमिश्नर ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तीन थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है।

