

वाराणसी में अधिवक्ता भेषधारी फर्जी पकड़े गए, बार एसोसिएशन की जांच समिति की बड़ी कार्रवाई
सेंट्रल बार व बनारस बार एसोसिएशन की संयुक्त टीम ने धर दबोचे दो फर्जी वकील, पुलिस ने लिया हिरासत में

Updated: Aug 22, 2025, 00:03 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई। सेंट्रल बार एसोसिएशन व बनारस बार एसोसिएशन की संयुक्त अधिवक्ता जांच समिति ने औचक छापेमारी कर दो अधिवक्ता भेषधारी फर्जी लोगों को पकड़ लिया, जो वकालत का कार्य कर रहे थे।


मौके पर दोनों व्यक्ति अधिवक्ता की पोशाक में मौजूद थे और विधिक कार्य करते हुए पाए गए। जांच समिति ने जब उनसे अधिवक्ता पहचान पत्र मांगा तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। तलाशी में उनके पास से कई पत्रावलियां और हस्ताक्षर किए हुए कागजात भी मिले।
दोनों को तत्काल बनारस बार कक्ष में लाकर पूछताछ की गई। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब या अधिवक्ता से संबंधित वैध कागजात न दे पाने पर जांच समिति ने इलाकाई थाना कैंट पुलिस को सूचित किया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों फर्जी अधिवक्ताओं को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही हेतु थाने ले गया।



पकड़े गए फर्जी अधिवक्ताओं ने अपना नाम विनोद कुमार गुप्ता और शिवनंदन पटेल बताया।
गौरतलब है कि बार एसोसिएशन द्वारा 8 जुलाई से अधिवक्ता भेषधारियों पर जांच अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान कई संदेहास्पद लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन पहली बार सीधे गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।



