
ACP कैंट हटाए गए, नितिन तनेजा को मिला चार्ज, 2 थानेदारों का भी कार्यक्षेत्र बदला
शिवपुर के शशांग सिंह के मामले में नाराज थे अधिकारी, लंका थानाध्यक्ष को कैंट का प्रभार

Jun 29, 2025, 00:58 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एसीपी कैंट विदूष सक्सेना को साइड लाइन कर दिया है। उन्हें एसीपी सुरक्षा बनाया गया है। विगत दिनों सरसवां (शिवपुर) निवासी शशांग सिंह के मामले में अफसर नाराज चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार उस प्रकरण में लखनऊ तक के अफसरों ने नाराजगी जाहिर की थी। परिजनों ने बीते दिनों हरिहरपुर चौराहे पर जाम कर पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे।


पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एसीपी सुरक्षा रहे नितिन तनेजा को एसीपी कैंट बनाया गया है।
लंका इंस्पेक्टर भी बदले
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दो थानेदारों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव कर दिया है। पत्रकारों पर हुए लंका थाने में एफआईआर के बाद विवादों में चल रहे थाना लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्र को भी इंस्पेक्टर कैंट बनाया है। इंस्पेक्टर कैंट रहे राज कुमार को प्रभारी निरीक्षक लंका बनाया गया है।




