Varanasi: घाट पर युवतियों को जबरी फेंके अबीर- गुलाल, चिन्हित करने के निर्देश


Mar 13, 2025, 18:53 IST


वाराणसी, भदैनी मिरर। त्रिपुरा भैरवी घाट पर आने-जाने वाली युवतियों को जबरी अबीर फेंकने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. एक युवक आने-जाने वाले लोगों पर जबरी अबीर-गुलाल फेंकते नजर आया.
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. जिसके बाद डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने संज्ञान लेते हुए एसीपी दशाश्वमेध और थाना प्रभारी को वीडियों में प्रदर्शित व्यक्तियों को चिन्हित किये जाने का निर्देश दिया है. चिन्हिकरण के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.


