Movie prime
Ad

पाक की कायराना हरकत और ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

कहा- भारतीय सेना के शौर्य को सैल्यूट, अमेरिकी राष्ट्रपति की चौधराहट हिंदुस्तान को मंजूर नहीं 

Ad

 
aap
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

पूछा-भारत और भारतीयों के सम्मान से बढ़कर हो गया व्यापारिक हित 

वाराणसी, भदैनी मिरर। आम आदमी पार्टी की वाराणसी इकाई के कार्यकर्ताओं ने पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता पहलगाम में पाकिस्तानी आंतकियों की कायराना हरकत और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। 

Ad

“आप“ के कार्यकर्ताओं ने सेना के शौर्य को सैल्यूट करते हुए, भाजपा के नेताओं की आलोचना की। कहाकि पहलगाम में निर्दोषों की जान चली गई। किसी बहन का सिंदूर उजड़ा, किसी ने भाई तो किसी ने बेटा और पिता खोया। लेकिन प्रधानमंत्री विदेश यात्रा से लौटते ही उन दुखी परिवारों से मिलने नही बिहार की रैली सम्बोधित करने जाते हैं। इसी से पता चलता है कि भाजपा असंवेदनशील है और लाशों की राजनीति करती है। आपरेशन सिंदूर सेना ने चलाया। सेना ने अपने शौर्य का परचिय दिया और यह भाजपाई इसे ‘इवेंट‘ की तरह जनता में पेश कर रहे हैं। वोट की राजनीति करने में लगे हैं।  कहाकि ‘आपरेशन सिंदूर‘ की सफलता का श्रेय सेना को न कि ओछी राजनीतिक मंशा को।

Ad
Ad

aap

आप के जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के बयानबाजी पर रोष प्रकट किया। कहा कि आतंक परस्त पाकिस्तान सदैव ही भारत की धरती पर अशांति फैलाने के लिये आतंकवाद का सहारा लेता रहा है। पहलगाम की घटना के बाद जिस प्रकार भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकी ठिकानों और आतंक के आका पाकिस्तान को सबक सिखाने का कार्य किया वो बेहद प्रसंसनीय और गौरवान्वित करने वाला रहा।

Ad

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान पर बढ़त बना चुकी थी और पाकिस्तान कांपने लगा था। इसी दौरान अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्वीट बेहद हतप्रभ करने वाला था कि सीजफायर हो चुका हैं। ट्रम्प के तमाम बयान इशारा कर रहें हैं कि युद्ध विराम व्यापार की कीमत पर हुआ। अर्थात भारत और भारतीयों के सम्मान से बढ़कर व्यापारिक हित हैं ? यदि नहीं तो मोदी खुद ट्रम्प के बयान पर मौन क्यों हैं ? जिला महासचिव प्रो. अखिलेश पांडेय ने मोदी से सवाल किया कि क्या आप भारत के हितैषी देश के मुखिया की तरह बर्ताव कर रहें हैं ? क्या पाकिस्तान महान देश हैं, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा? यदि नहीं तो मोदी जी मौन क्यों हैं ? डॉ. आसिफ अहमद खां ने कहा कि हमारी सेना वीरता से युद्ध लड़ा और पाकिस्तान को धूल चटाई। मगी अप्रत्याशित युद्ध विराम ने हमें पीओके पाने से दूर कर दिया। क्या हम अमेरिका के दबाव में हैं ? युद्ध विराम के पश्चात ट्रंप का बड़बोलापन इस ओर इशारा करता है। 

aap

प्रदर्शन में रेखा जायसवाल, मनीष गुप्ता, अरविंद पटेल, कन्हैया मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, कमला प्रसाद सिंह, अब्दुल रकीब, सुनील सिंह, शारदा टंडन, अमर सिंह पटेल, घनश्याम पाण्डेय, डा. संजय सिंह, रोहित मौर्य, अखिलेश पाण्डेय, डा. रामजी सिंह, पियूष श्रीवास्तव, बृजेश पटेल, चंद्रिका मौर्य, राजेश पटेल,विक्रांत मोदनवाल, अरविंद यादव, गोपाल पाण्डेय, घनश्याम यादव, श्रीकांत चौबे, राम लखन साहनी, अभय नारायण सिंह, राजकुमार यादव, अनिल मौर्य,सुरेश सिंह आदि रहे। 

Ad

Ad