पांच साल से फरार 70 लाख की धोखाधड़ी का आरोपित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
आरोपित सौरभ गुप्ता आदमपुर थाना क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी का है निवासी
गुरुग्राम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पटेल नगर में बना लिया था अपना ठिकाना
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी के वाराणसी जिले की कैंट पुलिस ने 70 लाख की धोखाधड़ी मामले में पांच साल से वांछित और 25 हजार रुपये के इनामिया अकाउंटेंट सौरभ गुप्ता को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। कैंट पुलिस ने बताया कि अर्दली बाजार स्थित सुविधा साड़ी से 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी और गबन मामले में सौरभ की तलाश थी।



आरोपित सौरभ गुप्ता ने गुरुग्राम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पटेल नगर में अपना ठिकाना बनाया था। वह मूलरूप से वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी का निवासी है। पीड़ित देवानंद सेवारमानी सप्पू द्वारा अपने फर्म सुविधा साड़ीज अर्दली बाजार वाराणसी में नियुक्त मैनेजर/अकाउंटेंट सौरभ गुप्ता समेत दो लोगों के विरुद्ध फर्जी फर्म अपने नाम से स्थापित कर माल के भुगतान के नाम पर लगभग 70 लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया था। कैंट पुलिस व साइबर सेल की सहायता से रविवार को सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।

