वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा: खड़ी ट्रक में घुसी कर्नाटक के श्रद्धालुओं की कार, 4 लोगों के मौत की खबर




वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ से लौट रही कर्नाटक के श्रद्धालुओं की कार खड़ी ट्रक में घुस गई. हादसा शुक्रवार भोर वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर मिर्जामुराद के पास हुआ. हादसे में दंपति समेत चार लोगों के मौत की खबर है. जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है.

जानकारी के अनुसार कर्नाटक के 10 श्रद्धालु क्रूज में सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे. मिर्जामुराद के पास क्रूज खडी ट्रक में जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह डैमेज हो गया. वही, एक महिला का सिर कटकर अलग हो गया. हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलवाया. हादसे में संतोष कुमार पुत्र गोइंद्राव, सुनीता पत्नी संतोष कुमार, गणेश पुत्र संतोष और शिव कुमार पुत्र संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर सहित 7 लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों में कविता पुत्री सुरेश चंद्र, अनीता पुत्री सुरेशचंद्र, लीलावती पत्नी गोइंद्राव, साईनाथ पुत्र शीरू, भगवंत पुत्र नंदकुमार, सुलोचना पत्नी चंद्रकांत के साथ ड्राइवर भी शामिल है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी गोमती आकाश पटेल पहुंचे. घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद उन्होंने सड़क किनारे ट्रकों के खड़े होने पर तत्काल रोक लगाने की बात कही.



