रांग साइड वाहन चलाने और बिना नम्बर प्लेट वालों के खिलाफ जिले में चला अभियान,130 वाहन सीज, 717 का चालान
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जिलेभर में हुई कार्रवाई
अभियान में खराब प्रदर्शन पर रामनगर, चौक और चौबेपुर थाना प्रभारियों को चेतावनी
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में कमिश्नरेट क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट और रांग साइड वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाले 100 वाहनों को सीज किया गया और 186 वाहन चालान किये गये। रांग साइड से चलनेवाले 30 वाहनों को सीज किया गया और 531 वाहन चालान किये गये।




इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लंघनं पर 461 वाहनों का चालान किया गया। थानावार कार्रवाई में सिगरा पुलिस ने 31 वाहनों का चालान व 8 सीज किये। बिना नम्बर प्लेट के 25 वाहनों का चालान किया और 4 वाहन सीज किये गये। लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र में गलत साइड से वाहन संचालन में 45 का चालान किया गया। जबकि बिना नम्बर प्लेट के 14 का चालान व 5 सीज किये गये। रोहनिया पुलिस ने गलत दिशा से वाहन चलाने पर 34 वाहनों का चालान और दो वाहन सीज किये।

बिना प्लेट के 20 वाहनों का चालान और 5 वाहन सीज किए। जबकि अभियान के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारी रामनगर, चौक एवं चौबेपुर को कड़ी चेतावनी दी गई। इसके साथ ही उन्हेंं 8 जनवरी को अपने-अपने क्षेत्रों में पुनः अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए।

