Movie prime

फर्जीवाड़ा में दरोगा के खिलाफ चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज

अपनी जगह किसी और को सेंटर पर बैठाकर दिलवाई थी परीक्षा, मिल गई थी नौकरी

Ad

 
daroga
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

अंगूठे के मिलान के दौरान खुला मामला, परीक्षा केंद्र और प्रशिक्षण केंद्र के अंगूठे के छाप में मिला अंतर

धारा 419, 420, 467, 468, 471, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा 6 व 10 के तहत दर्ज है मुकदमा 

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना क्षेत्र के महावीर रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट में वर्ष 2021 में ऑनलाइन परीक्षा में धोखाधड़ी के जरिए युवक ने दारोगा की नौकरी पा ली। प्रशिक्षण के दौरान अंगूठे के छाप के मिलान से पता चला कि उसने परीक्षा नही बल्कि उसकी जगह किसी और ने दी थी। इसकी जानकारी के बाद पहले लखनऊ के हुसैनगंज थाने में आरोपित सुधीर कुमार गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। चूंकि घटनास्थल चोलापुर क्षेत्र में था, इसलिए 14 मई को चोलापुर थाने में भी उसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपित दरोगा सुधीर कुमार गुप्ता के खिलाफ बीएनएस की धारा 419, 420, 467, 468, 471, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा 6 और 10 के तहत मुकदमा किया है। 

Ad

मामला यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद के लिए आनलाईन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 31 नवम्बर 2021 को चोलापुर थाना क्षेत्र के महावीर रोड स्थित हंस इंस्टीट्यूट को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। महाराजगंज के अभ्यर्थी सुधीर गुप्ता का सेंटर भी यहीं पड़ा था। कथित तौर पर सुधीर कुमार गुप्ता ने इस सेंटर में परीक्षा दी और वह पास भी हो गया। दरोगा पद पर उसका चयन हो जाने के बाद उसे प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया। हालांकि परीक्षा देते समय सभी अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान लिया गया था और प्रशिक्षण के दौरान भी अंगूठे का निशान लिया गया।

Ad
Ad

लेकिन सुधीर कुमार गुप्ता के लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केंद्र और चोलापुर क्षेत्र के इंस्टीट्यूट में लिये गये अंगूठे के निशान में अंतर मिला। संदेह होने पर दोनों अंगूठे के निशान के मिलान के लिए उसे अंगुलि चिन्ह ब्यूरो को जांच के लिए भेजा गया। जांच में पाया गया कि दोनों अंगूठे के निशान अलग-अलग हैं। इससे पता चलता है कि परीक्षा किसी और ने दी और प्रशिक्षण कोई और ले रहा है। अंगुलि चिन्ह ब्यूरो की रिपोर्ट मिलने के बाद हुसैनगंज थाने में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने सुधीर कुमार गुप्ता के खिलाफ उपरोक्त धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। घटनास्थल चोलापुर क्षेत्र में होने के कारण अब यही मुकदमा यहां दर्ज किया गया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Ad

मिर्जामुराद में भी दर्ज है एक और दरोगा के खिलाफ मुकदमा

आपको बता दें कि पिछले माह छह अप्रैल को भी पुलिस भर्ती की आनलाइन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी द्वारा चार वर्ष पूर्व धोखाधड़ी कर दारोगा की नौकरी पाए जाने का मामला प्रकाश में आया था। वह भी परीक्षा में पास हो गया और उसे तैनाती भी मिल गई। इस दरोगा घनश्याम जायसवाल का भी केस लखनऊ से ट्रांसफर होकर मिर्जामुराद थाने पर आया तो मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके खिलाफ मिर्जामुराद थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुआ था। इसकी भी पोल अंगूठा छाप के मिलान में खुली थी। इस दरोगा का सेंटर मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (केआईटी) में पड़ा था। यहां उसकी जगह किसी और ने परीक्षा दी थी। घनश्याम जायसवाल गोरखपुर जिले के साहबगंज, टीचर कालोनी (पीपीगंज) का निवासी है। 
 

Ad

Ad