Movie prime
Ad

मां की छाती से लिपट कर सोया था 25 दिन का दुधमुंहा बच्चा, रजाई में दम घुटने से हो गई मौत

दो साल शादी के बाद परिवार को हुई थी संतान की प्राप्ति, घर में था खुशियों का माहौल

Ad

 
masum
WhatsApp Group Join Now

Ad

गाये जा रहे थे सोहर गीत और मातम में बदल गया पूरा महौल

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह मात्र 25 दिन के दूधमुहे बच्चे की रजाई में दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेनीपुर के राहुल कुमार की दो साल पहले सुधा देवी से शादी हुई थी। अभी 25 दिन पहले ही दम्पती को पहली संतान की प्राप्ति हुई। बच्चे के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल था। अभी बरही बीती ही थी। बच्चे के जन्म की खुशी ऐसी कि अभी भी घर में सोहर गीत गाये जा रहे थे। घर में बच्चे का आगमन क्या हुआ मानो परिवार के खुशियों का दामन भर गया था।

Ad
Ad
Ad

गुरुवार रात मां ने अपने बच्चे को दूध पिलाया और छाती से चिपका कर सुला लिया। ठंड ज्यादा होने की वजह से मां और बच्चे ने रजाई ओढ ली थी। मां को गहरी नींद लग गई और इसी दौरान बच्चा रजाई से दम गया। सुबह मां उठी तो देखा कि बच्चा अचेत है। उसने बच्चे को उठाया तो शरीर में कोई हरकत नही दिखी। मां रोने लगी और शोर मचाकर परिवारवालों को बुलाया। आनन-फानन परिजन बच्चे को लेकर तुरंत मोहनसराय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इतना सुनते ही मां-बाप और परिवार के लोगों के होश उड़़ गये। वह बदहवास होकर वहीं अस्पताल परिसर में ही बच्चे को सीने से चिपका कर रोने-बिलखने लगे।

Ad

इसके बाद बच्चे को घर लाया गया। लोगों को पता चला तो दरवाजे पर भीड़ लग गई। बच्चे का जाना परिवार को ही नही गांव वालों को भी खल गया। पिता राहुल ने बताया कि शादी के तीसरा साल होने जा रहा है। पहली संतान प्राप्त होने से परिवार खुशियां मना रहा था। लेकिन भगवान की शायद कुछ और ही मंजूर था। परिवार की महज 25 दिन की खुशियां मातम में बदल गई। छोटे बच्चे का शव लोग नही जलाते, इसलिए उसे ले जाकर विधि-विधान के साथ गंगा में प्रवाहित कर दिया। 

Ad
Ad