Movie prime
Ad

वाराणसी में मनाया गया वीर तेजाजी महाराज का 922वां बलिदान दिवस, रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण के केंद्र

काशी में छठे वर्ष भी तेजादशमी का हुआ भव्य आयोजन, 50 यूनिट रक्तदान, शानदार प्रस्तुतियों के साथ वीर तेजाजी महाराज सेवा संस्थान की स्थापना, जल्द होगा मंदिर व धर्मशाला निर्माण।

Ad

 
Photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी। काशी नगरी में हजारों किलोमीटर दूर राजस्थान के खरनाल से आई हुई परंपरा को जीवंत करते हुए वीर तेजाजी महाराज का 922वां बलिदान दिवस बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
News
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं तेजाजी महाराज के भजनों और गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
तेजादशमी पर वाराणसी में श्री वीर तेजाजी महाराज सेवा संस्थान का गठन किया गया। संस्था ने घोषणा की कि बहुत जल्द काशी में वीर तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर और धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू होगा।
Ad
Ad
Ad
इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में वाराणसी के प्रतिष्ठित मार्बल व्यवसायियों ने समाजहित में 50,000 से 1,00,000 रुपये तक की लगभग 20–30 घोषणाएँ कीं। यह समाज की आस्था और एकजुटता का बड़ा प्रमाण रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शान्तनु (SDM, वाराणसी), गंगा सिंह (DJM, बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी) और कर्नल सुखवीर जी पुनिया रहे।
Ad
इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 2019 में हनुमान जी भादू (बायतु) और प्रकाश जी जानी (जालोर) ने की थी। तब से हर वर्ष काशी की पावन धरा पर एक ही जाजम पर समाज को एकत्रित कर, लगातार तेजादशमी का आयोजन हो रहा है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB