Movie prime

एपेक्स पैरमेडिकल के 90 छात्रों एवं फैकल्टी ने किया स्वैक्षिक रक्तदान

Ad

 
Apex hospital
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉम्पोनेंट ब्लड सेंटर के सहयोग से विश्व मोटापा दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में एपेक्स पैरमेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ अवनीश सिंह के निर्देशन में पाँचवाँ स्वैक्षिक रक्तदान शिविर एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल द्वारा रिबन काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।

Ad

रक्तकोशों मे आई कमी को पूरित करने एवं जनमानस को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 2 रेयर नेगेटिव ग्रुप के साथ 165 छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी ने आपात स्थिति में रक्त उपलब्ध कराने हेती पंजीकरण किया एवं 90 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। 
रक्तदान शिविर के साथ ही एपेक्स कॉम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉ नौटियाल ब्लड डोनैशन के फ़ायदों को समझाते हुए रक्तदान की योग्यता जैसे उम्र, वजन, हीमोग्लोबिन आदि के प्रति जागरूक किया। विश्व मोटापा दिवस के अवसर पर एपेक्स क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभाग की कंसल्टेंट अन्वेशा मजूमदार ने पौष्टिक आहार की जानकारी देते हुए मोटापे को नियंत्रण रखने हेतु टिप्स प्रदान किए। 

Ad
Ad
Ad

Ad