Movie prime

महाकुंभ में काशी और प्रयागराज से चुराया था 90 मोबाइल, बिहार और बंगाल में बेचने की थी तैयारी 

वाराणसी जीआरपी और आरपीएफ को मिली यह सफलता
Ad

Ad
 
news grp
WhatsApp Group Join Now
Ad
1. प्लेटफॉर्म संख्या 7 से गिरफ्तार हुआ शातिर
2. लेडीज बैग रखा था मोबाइल ताकि न हो पुलिस को शक
3. 60 लाख रुपए आंकी गई बरामद मोबाइल की कीमत
4. पूछताछ कर सिंडिकेट का लगाया जाएगा पता

वाराणसी,भदैनी मिरर। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के महंगे फोन को चुराने वाले एक शातिर को वाराणसी जीआरपी और आरपीएफ टीम ने संयुक्त चेकिंग में पकड़ लिया है. चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर शातिर चोर के पास एक पिट्ठू और एक लेडीज बैग से भारी मात्रा में मोबाइल मिलने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

Ad

90 महंगे फोन बरामद

जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि एप्पल, ओप्पो, सैमसंग जैसी नामी कंपनी के करीब 90 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि कुमार उर्फ गोलू बिहार के महराजगंज निवासी के रुप में हुआ है. बरामद मोबाइल की कीमत 60 लाख रुपए आंकी गई है.

Ad

बस से आया था बनारस

हेमंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार रवि कुमार उर्फ गोलू ने पूछताछ में बताया कि वह प्रयागराज से बनारस आया था. उसने यह भी बताया कि चोरी के कुछ मोबाइल फोन उसने खरीदे थे और कुछ खुद चुराए है. वह बस से बनारस आया था और यहां से ट्रेन पकड़कर बिहार जाता. पूछताछ में बताया कि वह उन मोबाइल को बिहार और बंगाल में बेच दिया.

Ad


सर्विलांस से मालिकों का किया जाएगा पता

हेमंत सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. बरामद मोबाइल के आईएमईआई के माध्यम से सर्विलांस पर लगाकर उनके मालिकों का पता लगाया जाएगा. इसके साथ ही यह जांच की जाएगी कि कही चोरी की मोबाइल को खपाने वालों का कोई गिरोह तो नहीं है.

Ad

Ad