वाराणसी : 88 किलो प्रतिबंधित कातिल चाइनीज मांझा बरामद, विक्रेता गिरफ्तार
सरसौली बाजार में दबिश, पतंग की दुकान से बरामद हुआ अवैध नायलॉन मांझा
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 88 किलोग्राम प्रतिबंधित अवैध चाइनीज/नायलॉन मांझा बरामद किया है। इस दौरान मांझा की बिक्री कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना का खुलासा एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने किया।
एसीपी ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सरसौली बाजार स्थित एक पतंग की दुकान पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नायलॉन मांझा बरामद किया गया। बरामद माल का कुल वजन 88 किलोग्राम बताया गया है। गिरफ्तार विक्रेता की पहचान विनोद कुमार पटेल के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में पहले से ही पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।



इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में कैंट थाना पुलिस टीम में अर्दली बाजार चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
जानलेवा साबित होता है नायलॉन मांझा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चाइनीज/नायलॉन मांझा मानव जीवन, पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए अत्यंत खतरनाक है। इसके उपयोग से कई बार गंभीर दुर्घटनाएं और जानलेवा घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

