Movie prime
Ad

तीन सगे भाईयों समेत सिहोरी गिरोह के 7 आईपीएल सट्टेबाज गिरफ्तार

गिरोह का सरगना है गोदौलिया पीडीआर का हर्षित चंदानी 

Ad

 
IPL sattebaj
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

छित्तूपुरा के मकान की छत से हुई आरोपितों की गिरफ्तारी 

10 मोबाइल फोन, 2 कैलकुलेटर और 2 नोटबुक बरामद 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाने की पुलिस ने आइपीएल में सट्टा लगाने वाले सहोरी गिरोह सात  लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सट्टे में इस्तेमाल किये जा रहे 10 मोबाइल फोन, 2 कैलकुलेटर और 2 नोटबुक बरामद हुए हैं। पकड़े गए सट्टोरियों को मंगलवार को आईपीएस और सहायक पुलिस आयुक्त डा. ईशान सोनी ने अपने कार्यालय में सटोरियों को मीडिया के सामने पेश किया और इनकी कारस्तानी बताई। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना गोदौलिया पीडीआर निवासी हर्षित चंदानी है। उसकी तलाश की जा रही है।

Ad
Ad

IPL saTtebaj

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को लंका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग आईपीएल के नाम पर सट्टा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। वह लोगों को जुए की लत लगाकर उनके साथ हार-जीत की बाजी लगाते हुए पैसे वसूल रहे है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 7 व्यक्तियों को जुए के पैसों, नोटबुक, कैलकुलेटर व मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। 

Ad
Ad

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

गिरफ्तार सटोरियों में विश्वजीत सिन्हा, राजेश सिन्हा, दीपू सिन्हा, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के शकरकंद गली के निवासी हैं और तीनों सगे भाई हैं। इसके अलावा विकास सोनकर भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी विरदोपुर, दीपक केशरी बड़ी गैबी, विष्णु सेठ भेलूपुर थाना क्षेत्र के ही बजरडीहा जक्खा और संजय कुमार भी बड़ी गैबी का निवासी है। इनकी गिरफ्तारी लंका क्षेत्र के छित्तूपुरा वाले विश्वजीत सिन्हा के मकान के छत से की गई। 

Ad

दस प्रतिशत कमीशन में खेलाते थे सट्टा

पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हैं। हर मैच में खिलाड़ियों व रनों पर पैसे लगाकर जीत-हार की बाजी लगाते हैं। जो सट्टे में जीतता है उसको जीत के पैसे दे दिये जाते हैं। हमारे गिरोह का सरगना गोदौलिया पीडीआर निवासी हर्षित चंदानी है। उसी से जुड़कर हम लोग लोगों को ओला वेट पर आईडी भेजते हैं। हम लोग कमीशन पर आगे जिस किसी को आईपीएल मैच खेलना है सट्टा लगवाकर खेलाते हैं। हम अपने कार्य की रिपोर्टिंग हर्षित चन्दानी को ही देते हैं। सट्टा खेलवाने में हमलोगों को 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है। हमलोग मात्र एडवास के रूप में कैश सट्टा के तौर पर लगाते हैं। जबकि सट्टे का अधिकांश हिस्सा आनलाइन के रूप में लेन-देन होता है। अभी तक हमलोगों ने आईपीएल सट्टे में करोड़ो रुपये लगाए है। सैकड़ों लोगों को सट्टा खेलाया है। हमलोग कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच में सट्टा खेल रहे थे। 

lanka satoriye

सटोरियों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम

थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, एसआई सौरभ कुमार तिवारी, सिद्धान्त राय, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, मनोज सिंह, अमित शुक्ला, पवन यादव, कृष्णकान्त पाण्डेय, सूरज सिंह। 
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB