
IIT-BHU के दीक्षांत समारोह में 62 मेधावी विद्यार्थियों को मिले 123 पदक स्वर्ण और रजत पदक
आईआईटी (BHU) का 14वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न



इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किए मेडल, 1,995 छात्र-छात्राओं मिली उपाधियां
महमना पंडित मदनमोहन मालवीयजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और कुलगीत से हुआ समारोह का शुभारम्भ
वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (BHU) का 14वां दीक्षांत समारोह गुरूवार को स्वतंत्रता भवन परिसर में गरिमामय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1,995 छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की गईं। इनमें 1,090 बी.टेक, 363 आईडीडी, 282 एम.टेक/एम.फार्मा, 48 एम.एससी., 16 बी.आर्क. और 196 शोधार्थी शामिल रहे। इन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया गया।



दीक्षांत समारोह में 62 मेधावी विद्यार्थियों को 123 पदक (स्वर्ण एवं रजत) एवं पुरस्कार दिये गये। सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के लिए रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग की बी.टेक. छात्रा अनन्या सिंह को प्रेसीडेंट्स गोल्ड मेडल सहित 13 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और तीन पुरस्कार प्रदान किए गए।
बी.टेक. स्तर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए गणितीय विज्ञान विभाग के आईडीडी छात्र आदित्य कुलकर्णी और सिविल अभियंत्रण विभाग के बी.टेक. छात्र सुयश विजय को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा, कुलसचिव सुमित कुमार बिस्वास ने विद्यार्थियों को पदक एवं पुरस्कार प्रदान किए। संचालन प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, अधिष्ठाता (शैक्षणिक कार्य) ने किया। मुख्य अतिथि व भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी स्नातक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। डॉ. सुकान्त मजूमदार ने समारोह में वर्चुअली उपस्थित होकर 2025 बैच के स्नातकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों के योगदान को भी सराहा, जिन्होंने छात्रों की सफलता की राह में मार्गदर्शन और समर्थन किया।

समारोह का शुभारंभ महमना पंडित मदनमोहन मालवीयजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, वैदिक मंत्रोच्चार और कुलगीत के साथ हुआ। निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने बतौर सीनेट अध्यक्ष दीक्षांत समारोह के औपचारिक आरंभ की घोषणा की और संस्थान की वार्षिक उपलब्धियों का वाचन किया।
समारोह में अधिष्ठाता (शैक्षणिक कार्य) प्रोफेसर एन.के. मुखोपाध्याय, अधिष्ठाता (अनुसंधान एवं विकास) प्रोफेसर राजेश कुमार, अधिष्ठाता (छात्र कार्य) प्रोफेसर राजेश कुमार, अधिष्ठाता (रिसोर्स एवं अलुमनी) प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक, एसोसिएट डीन प्रोफेसर अनुराग ओहरी, प्रोफेसर आभा मिश्रा, प्रोफेसर प्रदीप पाईक, प्रोफेसर चंदना रथ, चेयरमैन, काउंसिल ऑफ वार्डन्स प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

