
Varanasi में 275 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को दिया गया कंटेंट क्रिएशन और सोशल मीडिया टूल्स का प्रशिक्षण
वाराणसी में ‘मेरी काशी क्रिएटर्स पाठशाला’ का आयोजन, 275 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और युवाओं को काशी-सारनाथ की 170 कहानियों से कराया गया अवगत, आकर्षक रील्स बनाकर #merikashi पर अपलोड करने का मिला प्रोत्साहन।

Sep 3, 2025, 19:10 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश पर्यटन और वाराणसी जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम में ‘मेरी काशी क्रिएटर्स पाठशाला’ का आयोजन किया। इस पाठशाला का उद्देश्य स्थानीय युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को काशी और सारनाथ की 170 कहानियों से परिचित कराना और उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया तक पहुँचाना है।

स्टोरीटेलिंग और सोशल मीडिया का प्रशिक्षण
इस कार्यक्रम में 275 से अधिक युवाओं और प्रभावशाली लोगों ने भाग लिया। मास्टर-स्टोरीटेलर विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को कहानी कहने की तकनीकें सिखाईं। साथ ही यूट्यूब के प्रतिनिधियों ने रील बनाने, दर्शकों से जुड़ाव बढ़ाने और कंटेंट का मुद्रीकरण करने के सर्वोत्तम तरीकों की जानकारी दी।



मेरी काशी एम्बेसडर कार्यक्रम
कमिश्नर एस. राजलिंगम ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को काशी पर आकर्षक रील्स बनाकर #merikashi पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ रील्स बनाने वाले युवाओं को ‘मेरी काशी एम्बेसडर’ की उपाधि दी जाएगी। इन्हें काशी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक उनसे जुड़कर प्रामाणिक कहानियों को जान सकें।

टूरिस्ट गाइड बनने का अवसर
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को न सिर्फ काशी की कहानियों से जोड़ेगा बल्कि उन्हें टूरिस्ट गाइड बनने का भी अवसर देगा। ‘मेरी काशी’ कोर्स मॉड्यूल पूरा करने और मूल्यांकन समिति द्वारा प्रमाणित होने के बाद युवा आधिकारिक गाइड बनकर पढ़ाई या काम के साथ अतिरिक्त आजीविका भी कमा सकेंगे।

प्रतियोगिता और नवाचार
पर्यटन मंत्रालय और MyGov ने ‘दुनिया के सबसे पुराने जीवित शहर – काशी’ के लिए लोगो बनाने की प्रतियोगिता भी शुरू की है। इसके अलावा ‘मेरी काशी एम्बेसडर प्रोग्राम’ के लिए सभी क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को एक व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया है।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

