Movie prime

वाराणसी की 258 ग्राम पंचायतें घोषित हुईं TB मुक्त, जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी : राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वाराणसी जनपद की 258 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया। 

Ad

..

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग और पंचायतीराज विभाग के संयुक्त प्रयासों और ग्राम प्रधानों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। समारोह में लगातार दूसरी बार टीबी मुक्त घोषित हुईं 20 ग्राम पंचायतों को रजत रंग की महात्मा गांधी प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, ग्राम प्रधान संघ वाराणसी के अध्यक्ष की ग्राम पंचायत भीष्मपुर, सेवापुरी को कांस्य रंग की गांधीजी की प्रतिमा से सम्मान मिला।

Ad

Navneeta

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने ग्राम प्रधानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अपनी मासिक बैठकों में टीबी जैसे संक्रामक रोगों पर चर्चा करनी चाहिए, ताकि समाज में इस बीमारी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके। साथ ही उन्होंने संचारी रोग मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में भी कार्य करने की बात कही।

Ad

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रति 1000 आबादी पर कम से कम 30 सैंपल की जांच, एक से कम सक्रिय मरीज, उपचार सफलता दर 85% से अधिक, निक्षय पोषण योजना का लाभ और निक्षय मित्र के माध्यम से पोषण पोटली की प्राप्ति अनिवार्य है। सभी पंचायतों का सत्यापन इन मानकों के आधार पर किया गया।

PMC Hospital

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने बताया कि जिले में कुल 694 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 46 को वर्ष 2023 में टीबी मुक्त घोषित किया गया था। वर्ष 2024 में 264 पंचायतों ने आवेदन किया, जिनमें से 258 पंचायतें अर्हता प्राप्त कर टीबी मुक्त घोषित की गईं। 

डॉ. राय ने आगे बताया कि लगातार तीन वर्षों तक टीबी मुक्त रहने पर ग्राम पंचायतों को स्वर्ण रंग की गांधीजी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान में 20 ग्राम पंचायतें लगातार दूसरी बार टीबी मुक्त घोषित हुई हैं।

समारोह के माध्यम से जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की गई और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया गया।

Ad

Ad