Movie prime
Ad

छितौना कांड के बाद हटाए गए चौबेपुर सहित 2 थानेदार, पुलिस कमिश्नर के क्राइम मीटिंग के बाद बदले गए 6 थानेदार

कांवड़ यात्रा, महिला अपराध और साइबर क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू

Ad

 
CP Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय पर मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद के सभी थानाध्यक्ष, सहायक पुलिस आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि प्रत्येक थाना प्रभारी को अपनी कार्यप्रणाली का मासिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होगा, जो उनके पदस्थापन की समीक्षा का आधार बनेगा। जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण न करने और कोई उल्लेखनीय कार्य न कर पाने पर थाना चौबेपुर एवं थाना चोलापुर के प्रभारियों को लाइनहाजिर कर दिया गया। छितौना गांव में दो वर्गों के बीच हुए विवाद के बाद मामले में राजनेताओं की हुई इंट्री के बाद जातिवाद हावी होने लगा था। जिसके बाद चौबेपुर थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया। उनके जगह पर राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा को चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। 
Ad
Ad
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने चोलापुर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम को खराब परफॉर्मेंस के कारण लाइन हाजिर कर उनके जगह पर प्रभारी डायल 112 योगेंद्र प्रसाद को चोलापुर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जगदीश कुमार को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर बनाया गया है। थानाध्यक्ष शिवपुर रहे राजू कुमार को थानाध्यक्ष राजातालाब बनाया गया है। बता दें, राजू कुमार भी बतौर शिवपुर थानाध्यक्ष विवादों में रहे है। 
Ad
Ad
थाना मूल्यांकन प्रणाली के नए मापदंड
  1. विशिष्ट आपराधिक कार्रवाई, नशीले पदार्थों की बरामदगी, ट्रैफिक मैनेजमेंट, अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों का ब्यौरा हर माह देना अनिवार्य।
  2. शिकायतों का निस्तारण थाना स्तर पर ही किया जाए ताकि जनता को मुख्यालय न आना पड़े।
कांवड़ यात्रा हेतु विशेष निर्देश
  •  रात्रि अधिकारी सतर्क रहें, पोस्टर पार्टी के पास सफाई और सुरक्षा सामग्री हो।
  • मंदिर प्रबंधन से समन्वय, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, पार्किंग, CCTV कैमरे और चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए।
  • कांवड़ मार्ग पर कोई अन्य सार्वजनिक गतिविधि की अनुमति न हो।
  • सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और अफवाहों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश।
अपराध नियंत्रण पर सख्ती
  • अपहरण, गौहत्या, जातीय संघर्ष व महिला अपराधों पर Zero Tolerance
  • साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण।
  • ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बिना नंबर की गाड़ियाँ, तीन युवक सवार, संदिग्ध तत्वों पर कार्रवाई।
  • वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व निगरानी।
  • स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई।
यह भी रहा निर्देश
  1. अतिक्रमण विरोधी अभियान निरंतर जारी रखा जाए।
  2.  बरसात के मौसम में ट्रैफिक और जलभराव पर विशेष ध्यान।
  3. CUG नंबर अनिवार्य रूप से अटेंड किए जाएं।
  4. जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार हो।
  5. जनता से व्यवहार संवादात्मक, संवेदनशील और सम्मानजनक हो।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, सभी DCP, ADCP, ACP, थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।
Ad
life line hospital new
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB