मोबाइल छीनकर भागे नाबालिग समेत 2 बदमाश गिरफ्तार
पिछले रविवार को हाइवे पर युवक को मोबाइल छीनकर भागे थे बदमाश
दो पकड़े गये और एक की पुलिस कर रही तलाश
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर में बीते 4 जनवरी को हाईवे से गुजर रहे युवक का झपट्टा मार मोबाईल ले कर भागे बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस रविवार की रात मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को पुलिस रखौना अंडरपास के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी राजातालाब की तरफ से दो लोग पल्सर से आ रहे थे। जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक घुमा कर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में आलोक कुमार निवासी काशीपुर देउरा और एक बाल अपचारी है।



पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया। बदमाशों की पल्सर बाइक सीज कर दी है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस घटना में एक और बदमाश शामिल था। उसकी तलाश की जा रही है।
