Movie prime

काशी के पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान, 7431.75 लाख रुपये की 14 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Ad

 
Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्राचीन धार्मिक नगरी काशी के पर्यटन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर करने के उद्देश्य से 7431.75 लाख रुपये की लागत से 14 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

Ad

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और पर्यटन आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि यह कार्य वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों के आधार पर स्वीकृत किए गए हैं।

Ad

घाटों का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार

  • दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर घाट तक के मध्य घाटों के जीर्णोद्धार व जल निकासी के लिए 616.06 लाख रुपये।
  • अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट के बीच पर्यटन सुविधाओं व सौंदर्यीकरण हेतु 614.92 लाख रुपये।
  • दशाश्वमेध घाट का जीर्णोद्धार व अन्य कार्यों के लिए 827.59 लाख रुपये।
  • अस्सी घाट के विकास व आरती स्थल, पूजा स्थल, वीआईपी मंडप आदि निर्माण हेतु 620.56 लाख रुपये।
  • गोलाघाट से नमो घाट तक घाटों के विकास, जलनिकासी व साइनेज आदि के लिए 617.56 लाख रुपये।
  • अस्सी घाट से रविदास घाट तक जीर्णोद्धार व पर्यटन विकास हेतु 824.43 लाख रुपये।

धार्मिक स्थलों का विकास


शिव मंदिर, अजगरा (विधानसभा सदस्य त्रिभुवन राम का प्रस्ताव) – 106.60 लाख रुपये।

दुर्गा मंदिर, ग्रामसभा मुस्तफाबाद (मंत्री अनिल राजभर का प्रस्ताव) – 72.06 लाख रुपये।

गुरुधाम मंदिर में पाथवे, बेंच व सोलर लाइटिंग – 95.66 लाख रुपये।

Ad

कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास हेतु – 486.70 लाख रुपये।

थाईवट टेंपल (बुद्धा स्टैचू) में लाइटिंग कार्य – 128.08 लाख रुपये।

शूलकंटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण – 95.90 लाख रुपये।

स्वतंत्रता संग्राम स्थल और पर्यटक सुविधाएं
ग्राम करखियावं (पिण्डरा), स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का गांव – 1825.65 लाख रुपये।

वाराणसी के विभिन्न घाटों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए 07 जेट्टी, चेंजिंग रूम आदि निर्माण हेतु 500 लाख रुपये।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं को उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से वाराणसी के धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन में जबरदस्त वृद्धि होगी और श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी।

Ad

Ad