Movie prime

लंका क्षेत्र के कैफे में घुसकर मारपीट करने वाले दो नाबालिग समेत 14 आरोपित गिरफ्तार

लंका पुलिस ने घटना में प्रयुक्त छह मोटरसाइकिलों को भी किया सीज

Ad

 
lanka
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लोहता थाना क्षेत्र के अयोध्यापुर से हुई गिरफ्तारी

मंडुवाडीह, रोहनिया, कैंट और चितईपुर थाना क्षेत्रों के रहनेवाले हैं आरोपित

वाराणसी, भदैनी मिरर। संकटमोचन स्थित एस्कोवार कैफे में घुसकर मारपीट के मामल के 14 आरोपितों को चिन्हित करते हुए थाना लंका थाने की पुलिस ने शुक्रवार को लोहता थाना क्षेत्र के अयोध्यापुर से गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दी थी कि एस्कोवार कैफे में कुछ युवकों ने घुसकर उनके पुत्र निखिल कुमार के साथ मारपीट की गयी। इससे उसे गम्भीर चोटें आयी हैं। हमलावर छह मोटरसाइकिलो से आये थे।

Ad

इस तहरीर के आधार पर लंका पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना में लिप्त आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने दबिश देकर 12 आरोपितों के अलावा दो नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन 14 आरोपितों के खिलाफ 190, 191(2), 191(3), 115(2), 351(2), 352, 333, 324(4), 110 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

Ad
Ad

lanka

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में कौशल मिश्रा उर्फ पडित पदमासनी चौराहा भुल्लनपुर थाना मड्डुवाडीह, चन्दन पाण्डेय निवासी श्री कृष्ण बिहार कालोनी कथन पुर कंदवा थाना मड्डुवाडीह, अजय कुमार भारती फुलवरिया गेट न. 5 थाना कैण्ट, लक्ष्य पाठक निवासी बीएलडब्लू पहाडी गेट थाना मडुवाडीह, अभिषेक कुमार पाण्डेय निवासी बीएलडब्लू गेट थाना मडुवाडीह, अंश तिवारी निवासी कन्दवा परमहंश नगर थाना चितईपुर, अभिषेक सिंह निवासी ग्राम पहाड़ी थाना मडुवाडीह, दिवाकर मिश्रा निवासी ग्राम पहाड़ी, रुद्र मिश्रा निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना रोहनिया, अमन पटेल निवासी याम हरिहरपुर थाना रोहनिया, अनूप डे निवासी फुलवरिया बहनापुरी कालोनी रेलवे गेट थाना कैण्ट, विकास चौहान निवासी रुद्र बिहार कालोनी गनेशपुर थाना मडुआडीह और दो नाबालिग हैं। 

Ad

आरोपितों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम

इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, विनोद कुमार, अमित कुमार यादव, अंकित कुमार यादव, रुद प्रताप सिंह, चन्दन गौतम, मिथिलेश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, अमित शुक्ला, सूरज सिंह, पवन कुमार यादव, कृष्ण कुमार पाण्डेय रहे। 

Ad

Ad