Movie prime

मनुस्मृति ग्रंथ की प्रति जलाने वाले BHU के 13 छात्र गिरफ्तार, सुरक्षाकर्मियों से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

Ad

 
मनुस्मृति ग्रंथ की प्रति जलाने वाले BHU के 13 छात्र गिरफ्तार, सुरक्षाकर्मियों से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कला संकाय चौराहा (बीएचयू) में मनुस्मृति ग्रन्थ की प्रति जलाने पहुंचे छात्रों को रोकने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने, महिला सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप 13 छात्रों को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने सभी 13 छात्रों का मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय चालान कर दिया है.

Ad

जानकारी के अनुसार बुधवार रात कला संकाय चौराहे के पास भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य मनुस्मृति दहन दिवस मनाने पहुंचे थे. सूचना पाकर सुरक्षागार्ड सक्रिय हुए. छात्रों ने जैसे ही मनुस्मृति की प्रति में आग लगाई, वैसे ही सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया. छात्राओं और महिला सुरक्षाकर्मियों में जमकर मारपीट और धक्का-मुक्की शुरु हुई. इसमें दो महिला सुरक्षाकर्मी घायल हो गईं है. 30 मिनट तक चली झड़प के बाद देर रात पुलिस ने छात्राओं को हिरासत में लेकर लंका थाने भेज दिया.

Ad

प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से लंका थाने को तहरीर दी गई. पुलिस ने 13 छात्रों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की. गिरफ्तार सभी छात्र बीएचयू के छात्र है. गिरफ्तार छात्रों में कला संकाय के मुकेश कुमार, सामाजिक विज्ञान के संदीप जायसवार, अमर शर्मा, एमए हिंदी अरविन्द पाल, शोध दर्शन शास्त्र के अनुपम कुमार, कला संकाय के लक्ष्मण कुमार, अविनाश, अरविन्द, शुभम कुमार, आदर्श, एमएससी मनोविज्ञान इप्सिता अग्रवाल, एमए समाज शास्त्र सिद्दी तिवारी और कला संकाय के कात्यानी बी० रेड्डी शामिल है.

Ad

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, हेड मुंशी राहुल राय, सुरक्षाधिकारी बीएचयू एच०ए० जैदी, सुरक्षा निरीक्षक बीएचयू भईयालाल, सुरक्षा सुपरवाइजर बीएचयू सच्चिदानन्द राय, सुरक्षाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी शामिल रहे.

Ad

Ad