चोलापुर में दर्दनाक सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 घायल, एक की मौत
चोलापुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक बस असंतुलित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए


Updated: Mar 12, 2025, 15:14 IST


वाराणसी: चोलापुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक बस असंतुलित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए और एक की मौत होने की खबर सामने आई है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। बचाव कार्य जारी है, जबकि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।


