अस्सी और शीतला घाट चौकी प्रभारी सहित 11 दरोगाओं का तबादला, जाने कौन कहा गया
शिवम श्रीवास्तव को शीतला घाट तो पार्थ तिवारी को अस्सी चौकी का प्रभार




वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) के काशी जोन (Kashi Zone) में 11 दरोगाओं का तबादला (Sub-Inspector Transfer) कर दिया गया है. 7 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. जिसमें शीतला घाट, अस्सी, लाट भैरव, हनुमान फाटक, देवनाथपुरा, मच्छोदरी, दालमंडी चौकी शामिल है. यह तबादला काशी जोन के डीसीपी गौरव वंशवाल (DCP Kashi Zone Gaurav Banshwal) ने किया है. अस्सी चौकी प्रभारी दिगंबर उपाध्याय को थाना भेलूपुर से अटैच किया है, चर्चा है कि उन्हें पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का पीआरओ बनाया जायेगा. वहीं, थाना चेतगंज पर रहे दरोगा शिवम श्रीवास्तव को शीतला घाट का चौकी प्रभारी बनाया गया है. यह उनकी बतौर प्रभारी पहली चौकी है. इसके पहले वह कमिश्नरेट पुलिस के नारकोटिक्स टीम के सदस्य रहे.

अस्सी पुलिस चौकी का प्रभार पार्थ तिवारी को दिया गया है, अब तक वह लाट भैरव चौकी प्रभारी रहे. आदमपुर थाने पर तैनात बलराम यादव को चौकी प्रभारी लाट भैरव बनाया गया है. चौकी प्रभारी हनुमान फाटक रहे पुष्कर दूबे को थाना रामनगर से अटैच कर दिया गया है. चौकी प्रभारी देवनाथपुरा अभय गुप्ता को हनुमानफाटक चौकी प्रभारी बनाया गया है. थाना आदमपुर पर तैनात विजय कुमार चौधरी को चौकी प्रभारी देवनाथपुरा बनाया गया है.

चौकी प्रभारी दालमंडी रहे भृगुपति त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मच्छोदरी बनाया गया है. चौकी प्रभारी मच्छोदरी रहे विकास मिश्र को थाना कोतवाली से अटैच किया गया है. चौकी प्रभारी शीतलाघाट रहे प्रकाश सिंह चौहान को चौकी प्रभारी दालमंडी बनाया गया है. थाना चेतगंज पर तैनात दरोगा अभिषेक कुमार त्रिपाठी को थाना दशाश्वमेघ से अटैच किया गया है.


