Home वाराणसी वाराणसी: यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई, ज्यादातर भूमि विवाद से जुड़े मामले पहुंचे

वाराणसी: यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई, ज्यादातर भूमि विवाद से जुड़े मामले पहुंचे

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने बुधवार को उन्होंने जनसुनवाई की. इस दौरान महिलाओं ने अपने कई प्रकरण उनके पटल पर रखा. उन्होंने बताया कि जितने भी मामले उनके सामने आए है उनमें ज्यादातर मामले भूमि विवाद से जुड़े है. कुछ मामले घरेलू हिंसा से जुड़े भी थे. सभी शिकायती पत्र को संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. बताया कि एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी भी साथ में मौजूद रही, महिला उत्पीड़न के मामले में

आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने बताया कि सभी मामलों को एक सप्ताह में निपटारा करने के निर्देश दिए गए है. जो भी मामले आयोग के पटल पर आए है, उसका हम लगातार फॉलोअप करते हुए उसका निस्तारण करवाएंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपील है कि किसी भी महिला के साथ अगर उत्पीड़न होता है तो वह महिला आयोग और स्थानीय थानाओं पर संपर्क करें. अगर थाना प्रभारी नहीं सुनते हैं तो उनके ऊपर हमारे आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबंध है. किसी भी स्थिति में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि महिलाएं अपने ऊपर हुए उत्पीड़न को लेकर शांत न रहे, जब महिलाएं अपनी आवाज उठाएंगी तभी आयोग, पुलिस और माननीय न्यायालय भी आप पीड़ितों की मदद कर सकेगा.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment