वाराणसी,भदैनी मिरर। जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक महिला से लाखों की लूट के मामले में जीआरपी पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में अंतरप्रांतीय दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश अभी भी फरार है. सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पकडे गए बदमाशों की पहचान सूरज उर्फ बाबा डोम निवासी खरबूजा शहीद, नदेसर (कैंट) और डब्लू चौहान निवासी ढिलवरियाँ (जैतपुरा) के रूप में हुई है. पकड़े गए बदमाशों के पास से महिला के आभूषण और नगदी बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध वाराणसी सहित अन्य स्थानों पर मुकदमें पंजीकृत है. इनकी गिरफ्तारी प्लेटफॉर्म संख्या दो से हुई है. सीओ ने बताया कि इस मामले में तीसरा आरोपी जहांगीर बस्ती (पश्चिम बंगाल) गोलपोखर उत्तरी दिनाजपुर निवासी फौजदार की गिरफ़्तारी के लिए टीमें प्रयास कर रही है.
अयोध्या से लौट रहीं थीं पीड़िता
बता दें, 23 दिसंबर 2024 को सुषमा शुक्ला नामक महिला जो आईसीडीएस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं, अयोध्या में नवोदय विद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होकर जम्मूतवी एक्सप्रेस से वाराणसी लौट रही थो. वाराणसी पहुंचने पर फुलवरिया क्षेत्र के वरुणा पुल के पास जैसे वह बोगी के गेट पर पहुंची एक बदमाश ट्रेन में चढ़ा और महिला का गहना और पैसे से भरा पर्स लूटकर ट्रेन से कूद गया.
कैसे हुई घटना?
सुषमा शुक्ला एसी कोच में यात्रा कर रही थी. प्लेटफॉर्म का पता करने के लिए उन्होंने ट्रेन का दरवाजा खोला. इसी दौरान एक बदमाश अंदर घुस आया. जब सुषमा अपनी सीट की ओर लौट रही थीं, तब आरोपी ने उनका पर्स छीनने का प्रयास किया. सुषमा ने इसका विरोध किया, लेकिन छीनाझपटी में उन्हें हल्की चोट आई और बदमाश पर्स लेकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.