Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की टॅाप 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

बच्ची से दुष्कर्म में असफल पड़ोसी ने की थी सिर कूचकर हत्या

सुजाबाद (वाराणसी) में 8 वर्षीया बच्ची का अर्धनग्न अवस्था में बंद बोरे में मिले शव मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. दाहिने टांग में गोली लगने से घायल पड़ोसी आरोपी इरशाद को अस्पताल भेजा गया है.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने दालमंडी क्षेत्र में किया भ्रमण

पूर्वांचल की सबसे बड़ी और अतिव्यस्ततम दालमंडी का गुरुवार को पुलिस कमिश्नर (सीपी) मोहित अग्रवाल ने डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल और एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के साथ भ्रमण किया. उन्होंने दालमंडी से सीधा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए.

Ad Image

मदद के बहाने दुष्कर्म करने वाला आरोपी मजदूर अरेस्ट

Ad Image

परिजनों की डांट से नाराज होकर शिवपुर अपने घर से निकली युवती संग मदद के बहाने कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म करने और उसके बाद कमरे पर पहुंचे अन्य तीन द्वारा छेड़खानी करने के आरोपियों को चेतगंज पुलिस ने अरेस्ट कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी में बसकितिया (भभुआ) बिहार निवासी मजदूर कल्लू बिंद मुख्य आरोपी है, जबकि तीन अन्य बसकितिया (भभुआ) बिहार निवासी पप्पू कुमार, भीखमपुरा (भभुआ) बिहार निवासी अशोक और खदौली (रोहतास) बिहार निवासी इन्दल कुमार छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार है.

Ad Image
Ad Image

वाराणसी के होटल में पनीर लबाबदार की जगह कस्टमर को परोसा दिया चिकन

वाराणसी के एक होटल में पनीर की जगह चिकन परोसने का मामला सामने आया है। ग्राहक को खाते समय एक टुकड़ा सख्त महसूस किया, जिससे शक हुआ। जब वेटर को बुलाकर जांच कराई गई, तो उसने स्वीकार किया कि वह चिकन का टुकड़ा था। वेटर ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। घटना के बाद ग्राहक ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया।

Ad Image
Ad Image

मनुस्मृति ग्रंथ की प्रति जलाने वाले BHU के 13 छात्र गिरफ्तार

कला संकाय चौराहा (बीएचयू) में मनुस्मृति ग्रन्थ की प्रति जलाने पहुंचे छात्रों को रोकने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने, महिला सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप 13 छात्रों को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने सभी 13 छात्रों का मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय चालान कर दिया है.

Ad Image

लंका पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर

लंका पुलिस ने एक अनोखा चोर पकड़ा है. जो घर- दुकान या बाइक नहीं बल्कि साइकल को अपना टारगेट बनाता था. बीएचयू कैंपस में रेंजर साइकल बेचते वक्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा तो, उसकी निशानदेही पर चोरी की 24 साइकिलें बरामद हुई है. बीएचयू अस्पताल और लंका के आसपास से लगातार हो रही साइकल चोरियों से पुलिस परेशान थी. घटना का खुलासा लंका थाने में एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र और इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने किया.

रूपये दोगुना करने का झांसा देकर महिला से ठगे 1.28 लाख

आए दिन साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। वाराणसी से एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां फुलवरिया क्षेत्र की कविता सिंह को साइबर ठगों ने रुपये दोगुना करने का लालच देकर 1.28 लाख रुपये हड़प लिए। कविता ने इस संबंध में कैंट थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

वाराणसी-रोहतक के बीच जल्द ही चलेगी महामना एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित महामना एक्सप्रेस अब वाराणसी से रोहतक तक चलेगी। इस सेवा का विस्तार 17 जनवरी से शुरू होगा। पहले नई दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन में अब 16 की जगह 21 बोगियां होंगी। इनमें सामान्य, स्लीपर, और वातानुकूलित कोच शामिल होंगे।

डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड Proxy अरेस्ट

फर्जी ट्राई या सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्टिंग कर ठगी करने वाले अन्तराष्ट्रीय चाइनीज गैंग के मास्टर मांइड प्रॉक्सी को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद किया है

अज्ञात मनबढ़ लोगो ने की युवक की दर्दनाक पिटाई

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। सिकरौल निवासी प्रदीप कुमार सिंह (पुत्र कृष्ण कुमार सिंह) ने शिवपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि घटना 25 दिसंबर 2024 की रात लगभग 8:30 बजे की है, जब वे ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि रास्ते में चार-पांच व्यक्तियों ने पीछे से आवाज देकर उन्हें रोका। गाड़ी रोकते ही उन लोगों ने अचानक हमला कर दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment