बच्ची से दुष्कर्म में असफल पड़ोसी ने की थी सिर कूचकर हत्या
सुजाबाद (वाराणसी) में 8 वर्षीया बच्ची का अर्धनग्न अवस्था में बंद बोरे में मिले शव मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. दाहिने टांग में गोली लगने से घायल पड़ोसी आरोपी इरशाद को अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने दालमंडी क्षेत्र में किया भ्रमण
पूर्वांचल की सबसे बड़ी और अतिव्यस्ततम दालमंडी का गुरुवार को पुलिस कमिश्नर (सीपी) मोहित अग्रवाल ने डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल और एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के साथ भ्रमण किया. उन्होंने दालमंडी से सीधा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए.
मदद के बहाने दुष्कर्म करने वाला आरोपी मजदूर अरेस्ट
परिजनों की डांट से नाराज होकर शिवपुर अपने घर से निकली युवती संग मदद के बहाने कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म करने और उसके बाद कमरे पर पहुंचे अन्य तीन द्वारा छेड़खानी करने के आरोपियों को चेतगंज पुलिस ने अरेस्ट कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी में बसकितिया (भभुआ) बिहार निवासी मजदूर कल्लू बिंद मुख्य आरोपी है, जबकि तीन अन्य बसकितिया (भभुआ) बिहार निवासी पप्पू कुमार, भीखमपुरा (भभुआ) बिहार निवासी अशोक और खदौली (रोहतास) बिहार निवासी इन्दल कुमार छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार है.
वाराणसी के होटल में पनीर लबाबदार की जगह कस्टमर को परोसा दिया चिकन
वाराणसी के एक होटल में पनीर की जगह चिकन परोसने का मामला सामने आया है। ग्राहक को खाते समय एक टुकड़ा सख्त महसूस किया, जिससे शक हुआ। जब वेटर को बुलाकर जांच कराई गई, तो उसने स्वीकार किया कि वह चिकन का टुकड़ा था। वेटर ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। घटना के बाद ग्राहक ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया।
मनुस्मृति ग्रंथ की प्रति जलाने वाले BHU के 13 छात्र गिरफ्तार
कला संकाय चौराहा (बीएचयू) में मनुस्मृति ग्रन्थ की प्रति जलाने पहुंचे छात्रों को रोकने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने, महिला सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप 13 छात्रों को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने सभी 13 छात्रों का मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय चालान कर दिया है.
लंका पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर
लंका पुलिस ने एक अनोखा चोर पकड़ा है. जो घर- दुकान या बाइक नहीं बल्कि साइकल को अपना टारगेट बनाता था. बीएचयू कैंपस में रेंजर साइकल बेचते वक्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा तो, उसकी निशानदेही पर चोरी की 24 साइकिलें बरामद हुई है. बीएचयू अस्पताल और लंका के आसपास से लगातार हो रही साइकल चोरियों से पुलिस परेशान थी. घटना का खुलासा लंका थाने में एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र और इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने किया.
रूपये दोगुना करने का झांसा देकर महिला से ठगे 1.28 लाख
आए दिन साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। वाराणसी से एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां फुलवरिया क्षेत्र की कविता सिंह को साइबर ठगों ने रुपये दोगुना करने का लालच देकर 1.28 लाख रुपये हड़प लिए। कविता ने इस संबंध में कैंट थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
वाराणसी-रोहतक के बीच जल्द ही चलेगी महामना एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित महामना एक्सप्रेस अब वाराणसी से रोहतक तक चलेगी। इस सेवा का विस्तार 17 जनवरी से शुरू होगा। पहले नई दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन में अब 16 की जगह 21 बोगियां होंगी। इनमें सामान्य, स्लीपर, और वातानुकूलित कोच शामिल होंगे।
डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड Proxy अरेस्ट
फर्जी ट्राई या सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्टिंग कर ठगी करने वाले अन्तराष्ट्रीय चाइनीज गैंग के मास्टर मांइड प्रॉक्सी को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद किया है
अज्ञात मनबढ़ लोगो ने की युवक की दर्दनाक पिटाई
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। सिकरौल निवासी प्रदीप कुमार सिंह (पुत्र कृष्ण कुमार सिंह) ने शिवपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि घटना 25 दिसंबर 2024 की रात लगभग 8:30 बजे की है, जब वे ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि रास्ते में चार-पांच व्यक्तियों ने पीछे से आवाज देकर उन्हें रोका। गाड़ी रोकते ही उन लोगों ने अचानक हमला कर दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।