Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

सिगरा के एक होटल में वेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में एक वेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान छोटे यादव के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से गेस्ट हाउस में वेटर के तौर पर काम कर रहा था। वह विजयनगरम मार्केट, सिगरा का निवासी था। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने फारेंसिक टीम को बुलाया और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतार लिया। पुलिस अब मामले की जांच में लगी है।

Ad Image
Ad Image

बड़ागांव में नहर में मिला महिला का शव

बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावरों ने महिला की हत्या कर उसका शव नहर की पुलिया के नीचे फेंक दिया था। पहचान छिपाने के लिए महिला के सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया था।

Ad Image

पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे CP, कहा- हर्षोल्लास से मनेगा गणतंत्र दिवस

Ad Image

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन और यातायात लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों, मरम्मत कार्यों और पुलिस लाइनों की साज-सज्जा का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पुरोहित को कुचला

मंडुवाडीह क्षेत्र के बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 के तरफ से अनियंत्रित स्कार्पियो ने 25 वर्षीय पुरोहित को रौंद दिया है. ट्रामा सेंटर में पुरोहित की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर व गाड़ी को हिरासत में लिया गया है. जबकि वहीं, दबंग थाने पर अनर्गल दबाव बनाने में जुटे है.

Ad Image
Ad Image

बिजली विभाग में निजीकरण का विरोध:वाराणसी में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा वाराणसी में भिखारीपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास कर्मचारियों ने विरोध सभा आयोजित की, जिसमें बिजली के निजीकरण के खिलाफ विरोध जताया। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वह निजीकरण के प्रस्ताव को जनहित में रद्द कर दें। इसके अलावा, 13 जनवरी को पूरे प्रदेश के बिजली कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे और विरोध सभा करेंगे।

Ad Image

तीन साल में पकड़े गए अपराधियों पर होगी गुंडा और गैंगेस्टर की कार्रवाई, कमिश्नरेट वाराणसी में 28 जगहों पर 24 घंटे होगी चेकिंग

इसी माह शुरु होने जा रहे महाकुंभ-2025 के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की गरज से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार रात राजपत्रित अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने चल रहे अभियानों की समीक्षा कर कड़े निर्देश दिए. उन्होंने त्यौहार तक कमिश्नरेट के सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे की ब्रिक्री वाले स्थानों को चिन्हित कर ब्रिक्री व खरीददारी करने वाले दोनों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए.

नगर निगम पार्षदों ने को-ट्रीटमेंट प्लांट का किया अवलोकन

ग्राम रमना में 50 केएलडी का को-ट्रीटमेंट प्लांट जनता के उपयोग के लिए तैयार हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में यह प्लांट स्थापित करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश जल निगम को दी थी, जिसे जल निगम ने तैयार करके नगर निगम के संचालन को सौंप दिया। 7 जनवरी को नगर निगम, वाराणसी के कार्यकारिणी सदस्यों और 70 पार्षदों ने जलकल विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया, जिसमें फीकल स्लज ट्रांसपोर्टेशन और सेप्टिक मैनेजमेंट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला में दिल्ली से आए वैज्ञानिकों ने प्लांट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उसके बाद, सभी पार्षदों ने को-ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ से पहले शहर के इन 47 रूटों पर ऑटो और ई- रिक्शा का किराया निर्धारित

प्रयागराज महाकुंभ से पहले प्रयागराज और मुगलसराय समेत 47 रूटों पर ऑटो और ई-रिक्शा के किराये तय कर दिए गए। न्यूनतम किराया पांच रुपये निर्धारित किया गया है। ये नई दरें शुक्रवार सुबह से लागू होंगी। एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल के अनुसार, पिछली बार की तुलना में इस बार किराये में 10% की कमी की गई है। इसका कारण इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों का बढ़ता उपयोग है।

कपसेठी पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत गुमशुदा बालक को एक घंटे में ढूंढकर परिजनों को सौंपा

कपसेठी पुलिस ने शुक्रवार को “ऑपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के अंतर्गत एक गुमशुदा तीन वर्षीय बालक को एक घंटे के भीतर ढूंढकर उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया। यह अभियान पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में संचालित हो रहा है।

काशी में भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान,49 भिक्षुकों का रेस्क्यू और पुनर्वास

शहर में “भिक्षावृत्ति मुक्त काशी” अभियान के तहत ममता रानी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध एवं नोडल अधिकारी के नेतृत्व में एक बड़ा कदम उठाया गया। 4 जनवरी 2025 से शुरू हुए इस अभियान में अब तक कुल 49 भिक्षुकों को रेस्क्यू कर पुनर्वासित किया गया है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment