Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक पढ़ें दिनभर की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक पढ़ें दिनभर की टॅाप 10 खबरें

by Bhadaini Mirror
0 comments

1. उधार पैसे न देने पर अधिवक्ता की पिटाई

रेलवे कॉलोनी की युवती ने रानीपुर निवासी हिमांशु चौरसिया के खिलाफ गाली-गलौज और अश्लील टिप्पणी करने का मामला दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि हिमांशु ने 16 नवंबर को घर के बाहर गाली दी और फिर 4 अन्य लड़कों के साथ आकर उसी दिन दुबारा गाली-गलौज की।

2. मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध समाजसेवी विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पिंडरा तहसील के नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अंतर्गत 401 जोड़ो के शादी समारोह में शामिल होने से पूर्व कॉलेज प्रांगण में प्रसिद्ध समाजसेवी विभूति नारायण सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण किया.

3. गंदगी करने से मना करने पर दबंगों ने घर पर फेंका पत्थर

वाराणसी में स्थानीय दबंगों के खौफ में एक परिवार है. दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए घर पर पथराव किया है. घर के बाहर गंदगी करने से मना करने पर दबंगों पर पथराव करने का आरोप है. पथराव का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. पथराव से परिवार की महिलाएं घायल हो गई है. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी का बताया गया है.

4. युवती के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

मिर्जामुराद पुलिस ने अपहरण के मुकदमें में वांछित आरोपी को मेंहदीगंज रिंग रोड अण्डर पास पुल से गिरफ्तार किया है. आरोपी रवि चौहान खरगरामपुर (मिर्जामुराद) का ही रहने वाला है. पुलिस के आरोपी के पास से युवती को बरामद भी कर लिया है.

5. बकाया पैसा मांगने पर गाली- गलौज करने का आरोप, केस दर्ज

आभूषण के बकाया पैसे मांगने गए लक्ष्मणपुरा दशाश्वमेध निवासी दुकानदार रितेश सेठ से गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप है. आरोप है कि रेवड़ीतालाब निवासी हाजी खुर्शीद और उनके पुत्र अर्शद व तहसीन, सलीम के अलावा उनकी माता ने वर्ष 2023 में 12 नवंबर को ₹ 15 लाख 4 हजार 550 रुपयों के आभूषण उधार क्रय कर ले गये. दुकानदार को ₹6 लाख 66 हजार रुपया दिए और शेष धनराशि ₹ 8 लाख 38 हजार 549 रुपया बकाया रहा. जब 29 अप्रैल 2024 को दुकानदार उनके घर गया तो आरोप है कि वह लोग भद्दी-भ‌द्दी गालियां देते हुये धमकी देने लगे. दुकानदार ने जनशिकायत प्रकोष्ठ में अफसरों से मिलकर शिकायत की. जिसके बाद दशाश्वमेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

6. काशी विद्यापीठ में कैम्पस प्लेसमेंट में 6 विद्यार्थियों का चयन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कैम्पस प्लेसमेंट सेल द्वारा एवं इनोवेशन कम्स ज्वाईन्टली, प्रयागराज के सहयोग से शनिवार को आयोजित कैम्पस साक्षात्कार में 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ। सेल की समन्वयक/निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि मदर्सन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज एंड इंजीनियरिंग ने विद्यार्थियों का चयन किया. उन्होंने बताया कि कैम्पस साक्षात्कार आमंत्रित कंपनियों- योकोहामा ऑफ-हाइवे टायर्स, डॉलर बिजनेस (विम्ब्री मीडिया प्रा.ली.), रेंगटेक एवं निवा बुपा द्वारा शार्ट लिस्टेड किये गये विद्यार्थियों के वर्चुअल साक्षात्कार जल्द आयोजित किये जायेंगे, जिसकी सूचना विद्यार्थियों को व्हाट्सएप समूह के माध्यम से दी जायेगी.

7. उपजिलाधिकारी राजातालाब ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

राजातालाब। राजातालाब तहसील पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी सई आश्रित शाकमुरी तथा तहसीलदार संतविजय सिंह एवं नायब तहसीलदार श्वेता मिश्रा ने क्षेत्र से आए हुए लोगों की फरियाद को सुनी. समाधान दिवस के दौरान बिजली, पानी, जल निकासी,नाली, खडंजा, चकरोड तथा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, आवास ,पेंशन सहित कुल 187 शिकायत पत्र मिले जिसमें सिर्फ दो शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ. इस दौरान राजस्व विभाग सहित संबंधित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

8. सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर पोलियो जागरूकता रैली को किया रवाना

पल्स पोलियो विशेष अभियान की जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ चेल्सी, यूनिसेफ़ की बीएमसी सहित नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान वह बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है, पोलियो से बचाना है और अबकी बार भूल न जाना, दवा बूथ पर ही पिलाना के नारे लगा रही थीं. जनपद में पल्स पोलियो विशेष अभियान के तहत 5 वर्ष तक के 5,68,511 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.

9. शाम होते ही जाम हो जा रहा शहर

वाराणसी में जाम की स्थिति को सुधारने के लाख प्रयास हुए लेकिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार दोपहर बाद जहां गोदौलिया जाम की चपेट में आ गया तो शाम होते ही बेनिया तिराहा से लेकर चेतगंज तक आने जाने वाली दोनो सड़को पर भीषण जाम लग गया. जाम छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट गए. इस दौरान राहगीरों को भी परेशान होना पड़ा.

10. मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार का हुआ वितरण

वाराणसी। मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण का आयोजन शनिवार को टूरिस्ट बंगलो (पर्यटन विभाग) सारनाथ में किया गया. प्रथम पुरस्कार दिलीप कुमार वाराणसी को ₹ 15000, द्वितीय पुरस्कार मोहन लाल प्रजापति जौनपुर को ₹ 12000 एवं तृतीय पुरस्कार ओम कृष्ण प्रजापति गाजीपुर को ₹ 10000 का वितरण सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र राय ने किया

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment