स्वर्ण व्यापारी और उसके बेटे को गोली मारकर सोने का आभूषण लूटने की घटना का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार
कमच्छा (भेलूपुर) पर 22 दिसंबर की तड़के सुबह स्वर्ण व्यापारी और उसके पुत्र को गोली मारकर सोने के हार लूटने की घटना का वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने खुलासा कर दिया. बुधवार सुबह पुलिस रामनगर और भेलूपुर पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार रामगढ़ (चंदौली) बलुआ निवासी मुकुल शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने घटना शामिल अन्य 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर सोने का 98 ग्राम का आभूषण बरामद किया है
अपर पुलिस आयुक्त की जोनल व्यापारियों संग बैठक
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा की अध्यक्षता में चाइनीज मांझे के पूर्ण प्रतिबंध करने को लेकर जोनल व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने सख्त हिदायतें देते हुए विगत दिनों मांझे से हुई दुर्घटना को देखते हुए पूर्णतः खरीद-बिक्री को प्रतिबंधित करने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह और बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी।
पुलिस कमिश्नरेट के चक्रव्यूह में फंसा बदमाश, पुलिस ने टांग में गोली मारकर पकड़ा
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के ऑपरेशन चक्रव्यूह में बुधवार तड़के एक बदमाश फंस गया. काशी जोन की रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसकी टांग में गोली मारकर पकड़ा. सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य संकलन करवाया गया.
सारनाथ लूटकांड: इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के सारनाथ में जुआ छापेमारी के दौरान 41 लाख रुपये लूटने के आरोपी तत्कालीन इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को राहत प्रदान की है। कोर्ट ने लूट और धोखाधड़ी के मामले में उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। परमहंस ने अपनी याचिका में केस रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी।
रामनगर : पांच दिन से लापता युवक का शव गंगा किनारे मिला
रामनगर के सूजाबाद वार्ड के सामने मंगलवार को गंगा किनारे एक युवक का शव पानी में तैरता मिला। रामनगर पुलिस ने शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे उसकी पहचान चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी प्रिंस पटेल (22) के रूप में हुई। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव रखकर परिजन प्रदर्शन करने लगे, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद मान गए।
मदनपुरा में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के बंद कपाट खुले, शुरू हुई साफ- सफाई
मदनपुरा के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (Siddhesvahar Mahadev Mandir) के बंद कपाट बुधवार को प्रशासन ने खुलवा दिए। इसके साथ ही मंदिर परिसर की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
काशी में दीक्षा के बहाने कोलकाता की महिला से दुष्कर्म का प्रयास
कोलकाता की एक महिला ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अघोरी गुरु राजागोपाल मणिकंडन पर दीक्षा देने के बहाने दुष्कर्म का प्रयास करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गुरु राजागोपाल ने मणिकर्णिका घाट स्थित काशी गेस्ट हाउस में अपने अनुयायियों के साथ मिलकर उनके साथ गाली-गलौज की और धमकाया।
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक : मंदिर क्षेत्र के 2 किमी में मांस की दुकानों को बंद कराने पर चर्चा
नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को नगर निगम सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मैराथन बैठक में कुल 7 घंटे तक नगर निगम से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए।
BJP ने वाराणसी जिला और महानगर इकाई के मंडल अध्यक्षों की लिस्ट की जारी
भाजपा ने मंगलवार रात वाराणसी जिला और महानगर इकाई के मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। वाराणसी जिला इकाई के 20 मंडलों में से 17 मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं, जबकि शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन मंडलों के नामों का ऐलान अभी बाकी है।
वाराणसी में चाइनीज मांझे के खिलाफ सपा का जागरूकता अभियान
समाजवादी पार्टी ने चाइनीज मांझे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुहिम शुरू की है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित करना है। इस मुहिम के तहत, सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दुर्गाकुंड में ठेला लगाकर धागा वाला मांझा और पतंग बच्चों के बीच बांटे।