Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की 10 खबरें फटाफट

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की 10 खबरें फटाफट

by Ankita Yadav
0 comments

मटरू गैंग के काशीनाथ सिंह की 6 करोड़ 20 लाख की संपत्ति की जाएगी कुर्क

चोलापुर थाना क्षेत्र के कोहासी गांव के निवासी काशीनाथ सिंह की छह करोड़ 20 लाख 53 हजार 95 रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। यह आदेश पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने काशीनाथ के खिलाफ चेतगंज थाने में 2022 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में दिया है।

Ad Image
Ad Image

चांदपुर मार्ग पर मिला बांस के खंभे से लटका युवती का शव मिला

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक युवती का शव पान की दुकान के बाहर बांस के खंभे से मफलर के सहारे लटकता हुआ पाया गया। शव देखकर स्थानीय लोग सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Ad Image

विवादित टिप्पणी को लेकर सैफरॉन राजेश सिंह फिर चर्चा में! सपा नेताओं ने दी तहरीर

Ad Image

सोशल मीडिया पर टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता राजेश सिंह एक बार विवादों में है. अबकी उनके खिलाफ सपा नेताओं ने संयुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. ए. एजिलरसन को तहरीर दिया है. अखिलेश यादव को लेकर किए गए विवादित पोस्ट पर सपा के वरिष्ठ नेता मनोज राय धूपचंडी ने भी सोशल मीडिया पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से कार्रवाई की मांग की थी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

68वीं राष्ट्रीय स्कूल कुरास गेम : वाराणसी की बेटियों ने रायपुर में किया कमाल, जीता गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज, अखिलेश यादव ने किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मथुरापुर गांव की तीन बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन से 68वीं राष्ट्रीय स्कूल कुरास गेम में सफलता का परचम लहराया। सरिता पटेल की बेटियां—प्रीति पटेल, प्राची पटेल, और शशि पटेल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 से 6 जनवरी 2025 तक आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के बाद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को इन बेटियों, उनकी मां और कोच को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया।

Ad Image
Ad Image

मां अन्नपूर्णा मंदिर : कुम्भाभिषेक में शामिल होंगे सीएम योगी

माता अन्नपूर्णा के मंदिर के कुंभाभिषेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहली से नौ फरवरी तक होने वाले कुंभाभिषेक के निमित्त अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple Varanasi) की साज-सज्जा तेजी से की जा रही है। मंदिर प्रांगण में केमिकलमुक्त रंगों से चित्रावली भी आकार लेने लगी है। माता के मंदिर के कुंभाभिषेक के लिए देशभर के तीथों के जल के साथ ही हिमालय की जड़ी बूटियां भी इस्तेमाल की जाएंगी। कुंभाभिषेकम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शृंगेरी के शंकराचार्य भी आएंगे। शुक्रवार को मंदिर महंत शंकर पुरी ने सीएम योगी से सर्किट हाउस में मुलाक़ात करके उन्हें निमंत्रण दिया।

Ad Image

रोहनिया विधायक ने आदर्श गांव में 190.26 लाख की लागत से 12 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया

आराजी लाइन विकासखंड स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव परमपुर में शुक्रवार को 190.26 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 12 परियोजनाओं के तहत 21 कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने विकास योजनाओं का शुभारंभ किया और सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंस रहे अपराधी: पुलिस कमिश्नर कर रहे मॉनिटरिंग, 8 दिनों में 20 गिरफ्तार

शहर में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह में लगातार बदमाश फंस रहे है. ऑपरेशन चक्रव्यूह की मॉनिटरिंग पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल कर रहे है. इस आपरेशन चक्रव्यूह के तहत “राउण्ड द क्लॉक” चेकिंग अभियान चल रहा है. महाकुम्भ-2025 के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था को लेकर चलाये जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत विभिन्न स्थानों पर की जा रही चेकिंग का पुलिस कमिश्नर खुद लगातार निरीक्षण कर रहे है.

दो बच्चों की मां से शादी की जिद कर पानी टंकी पर चढ़ा युवक, किया हंगामा

शिवपुर में दो बच्चों की मां से शादी करने की जिद कर 18 वर्षीय युवक पानी टंकी पर चढ़कर हाई बोल्टेज ट्रामा करने लगा. शादी न होने देने पर वह जान देने की धमकी देने लगा. जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उसे उतारा. शिवपुर थाने ले जाकर युवक को समझा-बुझाकर पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.

सर्किट हाउस में BHU अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट ने की सीएम योगी से मुलाकात

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के आईएमएस न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र और प्रोफेसर आरएन चौरसिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान न्यूरोलॉजिस्ट और आयोजन समिति के सदस्यों ने काशी में पहली बार होने जा रहे इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी (IANCON- 2025) के 32वें सम्मेलन का आमंत्रण दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने समारोह को अपनी शुभकामनाएं दी.

Social Share

You may also like

Leave a Comment