Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें फटाफट

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें फटाफट

by Ankita Yadav
0 comments

फिर चर्चा में वाराणसी की फैशन मॉडल ममता राय, इस विवादित मामले में कोर्ट ने दी राहत

वाराणसी की फैशन मॉडल ममता राय (Model Mamata Rai) को शिवलिंग के साथ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही न्यायमूर्ति दिनेश पाठक ने इस मामले में शिकायतकर्ता और राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई 28 फरवरी 2025 को होगी।

Ad Image
Ad Image

वाराणसी नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल

रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ट्रक ने टीवीएस बाइक सवार दंपत्ती को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति 60 वर्षीय सियाराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ad Image

वाराणसी कमिश्नरेट के थाना फूलपुर के नए भवन का हुआ भूमि पूजन

Ad Image

थाना फूलपुर के नवीन भवन के निर्माण कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह और डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने विधिवत भूमि पूजन किया. थाना फूलपुर के नए भवन का 7.85 करोड़ की लागत से बनेगा. थाना फूलपुर का यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. सरकार की “स्मार्ट पुलिसिंग” की पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है. थाना भवन निर्माण में गुणवत्ता व समय सीमा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही ग्रीन बेल्ट के रूप में निर्धारित स्थान पर पौधारोपण किये जाने का निर्देश दिया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

DM ने दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक किया पैदल निरीक्षण

गंगा स्नान और बाबा काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और आवागमन को सुचारू बनाने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने विभिन्न घाटों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Ad Image
Ad Image

Varanasi : स्कूटी सवार की चाइनीज मांझे से कटी जीभ, हालत गंभीर

मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा-महेशपुर मार्ग पर एक स्कूटी सवार की जीभ चाइनीज मांझे से कट गई। इस घटना के बाद स्कूटी सवार के मुंह से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने तुरंत उसे संभाला, उसके मुंह पर रुई लगाई और प्राथमिक मदद दी। इसके बाद वह खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा। वहां से उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Ad Image

वाराणसी: कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी

जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया हैं। अब कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी किए हैं।

बरेका अधिकारी संग मां को साइबर ठगों ने रखा 6 दिनों तक ‘Digital House Arrest’

बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बरेका) के डिपो सामग्री अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा और उनकी मां को साइबर ठगों द्वारा छह दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट (Digital House Arrest) कर 18.82 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज की गई है, जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बीएचयू के प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को राष्ट्रपति भवन से ‘एट होम रिसेप्शन’ के लिए आमंत्रण

वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पालि एवं बौद्ध अध्ययन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर और नव नालंदा महाविहार के कुलपति, प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ‘एट होम रिसेप्शन’ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment