Home वाराणसी वाराणसी: तनावग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम

वाराणसी: तनावग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। लहरतारा ककरहिया (मंडुवाडीह) के रहने वाले 37 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई जब पत्नी चाय के लिए अपने पति को बुलाने छत पर गई. पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी होने पर मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, मंडुवाडीह प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय पहुंचे और फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन करवाई.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार संतोष शर्मा अपनी पत्नी प्रीति शर्मा और दोनों बच्चों आशीष शर्मा व दिव्यांश शर्मा के साथ रहते थे. पत्नी प्रीति शर्मा ने बताया कि संतोष साड़ी के कारखाने में काम करते थे. कुछ दिन पूर्व संतोष के पिता रामेश्वर शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया था. निधन के बाद से संतोष तनाव में रहने लगे थे. उन्होंने काम भी छोड़ दिया था. रोज की भांति गुरुवार रात भोजन कर संतोष छत पर टहलने की बात कहकर चले गए. पत्नी से सोचा कि वह छत पर बने कमरे में सो गए होंगे.

Ad Image
Ad Image

प्रीति के मुताबिक शुक्रवार की सुबह में पत्नी प्रीति छत पर गई तो पंखे में गमछे से उनका शव लटक रहा था. घटना के बाद बच्चे आशीष शर्मा व दिव्यांश शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल था. सूचना पर मौके पर पहुँचे एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा,मडुवाडीह थाना प्रभारी भारत उपाध्याय पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक संतोष शर्मा मूल रूप से झारखंड राज्य के सिधौली डेहरी आनसोल क्षेत्र के रहने वाले थे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment