वाराणसी। रमरेपुर इलाके में मानसिक रूप से अस्वस्थ 34 वर्षीय महिला को कार चालक ने पहड़िया क्षेत्र से अगवा कर कार में दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी महिला को कैंट थाने की गोविंद नगर कॉलोनी के पास फेंककर फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी गिरफ्तार
कैंट पुलिस ने 31 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की। अकथा निवासी रामानंद यादव (50) को कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर बुधवार को उसे अदालत में पेश करने की तैयारी की है।
छोटी बहन ने दी जानकारी
महिला की छोटी बहन ने बताया कि मानसिक अस्वस्थता के चलते वह पिछले पांच महीने से मायके में रह रही थी। दिसंबर की एक रात वह घर से अचानक बिना कुछ बताए निकल गई। 10 दिसंबर को पुलिस ने जानकारी दी कि महिला कैंट थाने में है।
घटना की पीड़िता का बयान
थाने पहुंचने पर महिला रोने लगी और बताया कि पहड़िया मंडी की ओर जाते समय एक कार चालक ने उसे जबरन खींच लिया। कार में उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसे गोविंद नगर कॉलोनी के पास फेंक दिया। महिला ने बताया कि चालक ने अपना नाम राजू बताया था।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई। नौ दिसंबर की रिकॉर्डिंग में कार और उसमें बैठी महिला व आरोपी की स्पष्ट तस्वीरें मिलीं, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
मानसिक अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद पीड़िता को उसके परिजन मानसिक अस्पताल लेकर गए। स्थिति सामान्य होने पर छोटी बहन उसे मंगलवार को कैंट थाने लेकर आई और तहरीर दर्ज कराई।