80
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद न्यायाधीश ने मौनी अमावस्या के स्नान के महापर्व पर 29 जनवरी को स्थानीय अवकाश के रूप में घोषित किया है. जनपद न्यायाधीश के आदेश की प्रति दी बनारस बार एसोसिएशन, दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन को भेज दी गई है. ताकि वादकारी को इसकी सूचना पूर्व में ही मिल जाए.


वहीं, वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए कक्षा 12 तक के स्कूल को 5 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. सभी क्लासेज ऑनलाइन संचालित हो रही है. जिला प्रशासन ने वाराणसी के रहने वालों से अपील किया है कि वह चार पहिया वाहन को इग्नोर कर दो पहिया वाहन से ही अपने कार्य करें.
