Home वाराणसी वाराणसी: हिस्ट्रीशीटर है मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश सुरेन्द्र जायसवाल, तमंचा-कारतूस और आभूषण बरामद, दर्ज हैं 28 मुकदमें

वाराणसी: हिस्ट्रीशीटर है मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश सुरेन्द्र जायसवाल, तमंचा-कारतूस और आभूषण बरामद, दर्ज हैं 28 मुकदमें

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट के मंशा नगर मंदिर अनौला टकटकपुर में बिना नंबर प्लेट के बाइक से जा रहे बदमाश की वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसके पास से भारी मात्रा में आभूषण, देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है. घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की केटीएम को भी पुलिस ने सीज कर दिया है. इसके अलावा 13 मोबाइल और ₹ 1200 नगद बरामद हुआ है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार खानीपुर (जैतपुर) गीडा, गोरखपुर निवासी सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी अन्तर्राज्यीय अपराधी है. जिसके ऊपर पूर्व में गम्भीर धाराओं में विभिन्न जिले के कई थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें चोरी, चैन स्नैचिंग, लूट, नशीले पदार्थो की तस्करी, टप्पेबाजी शामिल है. डीसीपी ने बताया कि यह पहले भी पुलिस से मुठभेड़ कर चुका है. डीसीपी ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट में इसने कैंट में दो और फुलपुर में एक कुल तीन घटना किया था. उन्होंने बताया कि आरोपी वाराणसी में मुख्यता वृद्ध एवं सम्पन्न महिलाओं को निशाना बनाकर अपनी बातों फंसाकर पहले उनके घर के किसी सदस्य का करीबी होने की बात कहता व खुद को गहना व्यापारी बताते हुए उन्हें विश्वास में लेकर उनके गहने उतरवा लेता व सही समय देखकर उन्हें रास्ते में गुमराह कर खुद भाग जाता था.

Ad Image

कई बार जेल जा चुका है आरोपी

Ad Image

पुलिस पूछताछ में सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि वह लखनऊ, बाराबंकी, बस्ती, बहराईच, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज के अलावा पटना जाकर लूट व टप्पेबाजी करता है. इस दौरान आरोपी कई बार मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है. डीसीपी ने बताया कि इनके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई भी हुई है. इसने दर्ज मुकदमें के अलावा और कहा-कहा घटना कारित किया है इसका पता किया जाएगा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment