Home वाराणसी वाराणसी डीएम ने दिए स्कूलों में फायर सेफ्टी सिस्टम सुनिश्चित कराने के निर्देश, बेसमेंट में न चल पाए कोचिंग

वाराणसी डीएम ने दिए स्कूलों में फायर सेफ्टी सिस्टम सुनिश्चित कराने के निर्देश, बेसमेंट में न चल पाए कोचिंग

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला स्तरीय स्कूल सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी स्कूलों के फायर एनओसी के ऑडिट कराने एवं जिन स्कूलों में नये भवन का निर्माण हुआ है, उसमें फायर सेफ्टी या जिन स्कूलों का एनओसी समाप्त हो गया है ऐसे स्कूलों का सर्वे करा लिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि उसके नवीनीकरण संबंधी रिपोर्ट भी प्राप्त कर लिया जाए.

Ad Image
Ad Image

डीएम ने निर्देशित किया कि जनपद के जितने भी सड़को के अगल-बगल विद्यालय हैं उसकी सूची तैयार कर ली जाए और उन संबंधित विद्यालयों से बच्चों के रोड सेफ्टी के संबंध में क्या उपाय किए गए हैं, इसका रिपोर्ट भी ले लिया जाए. उन्होंने सभी स्कूलों के भवनों की वायरिंग सेफ्टी ऑडिट कराने के लिए इलेक्ट्रिक सेफ्टी डिपार्टमेंट को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थाओं के सर्वे कराने और ऐसी  संस्थाओं के पंजीकरण को रद्द कराने हेतु निर्देशित किया. इस बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, फायर व इलेक्ट्रिक सेफ्टी विभाग, समाज कल्याण और शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment