Home वाराणसी वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, दिए साफ-सफाई और रिकॉर्ड प्रबंधन के निर्देश

वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, दिए साफ-सफाई और रिकॉर्ड प्रबंधन के निर्देश

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और अधिकारियों व पटल सहायकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों और पटलों का दौरा कर कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली।

Ad Image
Ad Image

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम, शस्त्र अनुभाग, नजारत अनुभाग, मुख्य राजस्व अनुभाग और अभिलेखागार का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रिकॉर्ड रूम में सभी अभिलेखों को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से रखा जाए।

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Ad Image

प्रमाण पत्र प्रक्रिया में पारदर्शिता पर जोर

जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आय और जाति प्रमाण पत्र के सभी आवेदनों को रजिस्टर में दर्ज किया जाए। साथ ही यह स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए कि संबंधित तहसील द्वारा

Ad Image
Ad Image

स्वच्छता और सुव्यवस्था पर विशेष ध्यान

उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यालय कक्षों और परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखा जाए। इस निरीक्षण के दौरान एडीएम (फाइनेंस), एडीएम (प्रशासन) और मुख्य राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment