वाराणसी: साइबर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं फ्रॉड आए दिन नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को इसका शिकार बना रहे हैं। अभी ताजा मामला चौखंभा स्थित घासी टोला से सामने आया है, यहां हिमांशी रस्तोगी के साथ साइबर अपराधियों की शिकार हो गईं। वर्क फ्रॉम होम का प्रलोभन देकर ठगों ने उनसे 65 हजार रुपये ठग लिए। हिमांशी द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के चार दिन बाद एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ट्यूशन से कमाए पैसों पर ठगी का वार
हिमांशी रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे जोड़े थे। वाट्सऐप कॉल के जरिए वीना खत्री नामक महिला ने उनसे संपर्क किया और वर्क फ्रॉम होम नौकरी का प्रस्ताव दिया। हिमांशी ने जब वीना द्वारा भेजे गए सोशल मीडिया लिंक खोले, तो उनके संपर्क में कई लोग आए और उनसे अलग-अलग बैंक खातों में 65 हजार रुपये जमा करवा लिए।
बड़ी रकम की मांग पर हुआ शक
ठगों ने हिमांशी से आगे 1.50 लाख रुपये की मांग की, जिससे उन्हें संदेह हुआ। जब उन्होंने पहले जमा किए गए पैसों को वापस मांगा, तो ठगों ने उन्हें लौटा नहीं किया। हिमांशी ने आरोप लगाया कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने चार दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की।