वाराणसी,भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं से ऑटो-ई-रिक्शा वाले निर्धारित शुल्क से अधिक किराया वसूल रहे है. भीड़ का फायदा उठाकर पर्यटकों से चालक पैसा ज्यादा पैसे वसूल रहे है. इसे संभागीय परिवहन अधिकारी (Divisional Transport Officer) वाराणसी शिखर ओझा ने कार्रवाई की बात कही है.


उन्होंने कहा है कि शहर के मुख्य चौराहों से मुख्य पर्यटन स्थलों तक जाने हेतु आटो-रिक्शा व ई-रिक्शा के अधिकतम किरायें का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा किया गया था, परन्तु संज्ञान में आया है कि आटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों द्वारा वाराणसी आये दर्शनार्थियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है, जो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, साथ ही इन चालकों द्वारा निर्धारित वर्दी भी नहीं पहनी जा रही है.


संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि वाराणसी महानगर में किसी भी आटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालक द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूले जाने तथा बिना वर्दी धारण किये वाहन संचालन पर सम्बन्धित वाहन चालक और वाहन स्वामी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.


