Home वाराणसी वाराणसी: ऑटो और ई रिक्शा वाले वसूल रहे पर्यटकों से ज्यादा किराया, अब होगी कार्रवाई

वाराणसी: ऑटो और ई रिक्शा वाले वसूल रहे पर्यटकों से ज्यादा किराया, अब होगी कार्रवाई

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं से ऑटो-ई-रिक्शा वाले निर्धारित शुल्क से अधिक किराया वसूल रहे है. भीड़ का फायदा उठाकर पर्यटकों से चालक पैसा ज्यादा पैसे वसूल रहे है. इसे संभागीय परिवहन अधिकारी (Divisional Transport Officer) वाराणसी शिखर ओझा ने कार्रवाई की बात कही है.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने कहा है कि शहर के मुख्य चौराहों से मुख्य पर्यटन स्थलों तक जाने हेतु आटो-रिक्शा व ई-रिक्शा के अधिकतम किरायें का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा किया गया था, परन्तु संज्ञान में आया है कि आटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों द्वारा वाराणसी आये दर्शनार्थियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है, जो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, साथ ही इन चालकों द्वारा निर्धारित वर्दी भी नहीं पहनी जा रही है.

Ad Image
Ad Image

संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि वाराणसी महानगर में किसी भी आटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालक द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूले जाने तथा बिना वर्दी धारण किये वाहन संचालन पर सम्बन्धित वाहन चालक और वाहन स्वामी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment