वाराणसी, भदैनी मिरर। घर से गुमशुदा नाबालिग किशोरी को लंका पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही जांच के दौरान पुलिस ने शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को लंका पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी लंका पुलिस ने लोटूबीर पुलिया के पास से किया है.
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी के मदद से नाबालिग किशोरी के अपहरण करने वाले की तलाश शुरु की गई तो उसकी तस्दीक राहुल विश्वकर्मा निवासी छित्तूपुर के रुप में हुई. घटना के विवेचक चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्रा ने आरोपी की अरेस्टिंग करते हुए नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है.
प्रभारी निरीक्षक लंका ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस पूछताछ में आरोपी अपने जूर्म से इन्कार करते हुए अपनी सफाई न्यायालय में देना बताया है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बीएचयू के अलावा कांस्टेबल राकेश कुमार और सर्वेश कुमार शामिल रहे.