Home अपराध वाराणसी: 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, मंगलवार की शाम मच्छर भगाने की क्वाइल लेने घर से गई थी बाहर

वाराणसी: 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, मंगलवार की शाम मच्छर भगाने की क्वाइल लेने घर से गई थी बाहर

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। रामनगर क्षेत्र में मंगलवार की शाम 8 साल की बच्ची घर से सामान लेने निकली थी, अगले दिन, बुधवार सुबह बहादुरपुर गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के परिसर में उसका शव मिलने से इलाके में हड़कप मच गया। बच्ची का शव प्लास्टिक की बोरी में बंद पाया गया। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शरीर पर नीचे के कपड़े नहीं थे और कई जगह चोटों के निशान और खून के धब्बे थे।

Ad Image
Ad Image

बुधवार सुबह स्कूल प्रिंसिपल ने शव देखकर पुलिस को बुलाया। रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र में रहने वाली यह बच्ची मंगलवार शाम से गायब थी। परिजनों ने रात में ही उसके अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया था।

Ad Image

मच्छर भगाने की क्वाइल लेने गई थी बच्ची

Ad Image

पिता ने बताया कि बच्ची को उसकी मां ने घर से बाहर जाने से मना किया था। फिर भी वह पोलाव शहीद मजार के पास से मच्छर भगाने की क्वाइल लाने चली गई। जब वह रात 8 बजे तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया।

Ad Image
Ad Image

परिजन और पुलिस ने रातभर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया। सुबह थाने में परिजन पुलिस के पास गए ही थे कि किसी ने फोन कर शव मिलने की जानकारी दी। बोरी में बंद शव को देखकर परिजनों ने बच्ची की पहचान की।

Ad Image
Ad Image

बच्ची के शरीर पर कई जगह खून के निशान थे। उसके हाथ-पैर बांधकर और तोड़-मरोड़कर बोरी में भर दिया गया था। फिर बोरी को स्कूल की बाउंड्री के अंदर कचरे के पास फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment