Home वाराणसी सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में ‘वेलिडिक्शन 2024’ का आयोजन, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया भाव-विभोर…

सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में ‘वेलिडिक्शन 2024’ का आयोजन, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया भाव-विभोर…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को दिए गए विदाई समारोह में ‘वेलिडिक्शन 2024’ का आयोजन किया गया. इस दारौन आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं के क्लासिकल, वेस्टर्न, सूफी लोक नृत्य व संगीत के रंगारंग मनोहारी प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अंतिम वर्ष की छात्राओं ने महावि‌द्यालय में बिताए अपने तीन महत्वपूर्ण सालों की छोटी-छोटी कभी न भूलाने वाली यादों, लम्हों को सबके साथ शेयर किया.

Ad Image
Ad Image

इसी क्रम में स्नातक अंतिम वर्ष के अलग अलग सेक्शन के क्लास टीचर ने अपने-अपने क्लास की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी. समारोह के दौरान ‘पुरातन छात्र समागम’ के लिए थर्ड ईयर की छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन भी कराया.

Ad Image
Ad Image

कार्यक्रम का शुभारंभ महावि‌द्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुआ. इसके बाद महावि‌द्यालय की प्रशासिका सरिता राव ने अपने सम्बोधन में अंतिम वर्ष की छात्राओं को अपने भीतर के सामर्थ्य का उपयोग कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बन सच की राह पर अग्रसर रहने की ओर प्रेरित किया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, उपाध्यक्ष भारती मधोक, सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता व मानद निदेशक हर्ष मधोक ने अपनी उपस्तिथि से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और उन्होंने अंतिम वर्ष की छात्राओं को स्मृति चिन्ह व उपाधि देकर उनको प्रोत्साहित किया. समूह की सहायक निदेशिका प्रतिमा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को आगामी जीवन की चुनौतियों और संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में अपनी जुझारु प्रवृति को बरकरार रखते हुए हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी. मानद निदेशक हर्ष मधोक ने उनके सुनहरे भविष्य के प्रति आशावादी दृष्टिकोण के साथ शुभकामनाएं दी.

Ad Image
Ad Image

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निर्देशिका डॉ. भारती मधोक ने शुभांगी सिंह, बी. एससी, तृतीय वर्ष को “ऐस सनबीम” व इशिता केशरी, एम. कॉम. द्वितीय वर्ष व स्नेहा सिंह बी. कॉम. तृतीय वर्ष को ‘प्राइड ऑफ सनबीम’ की उपाधि प्रदान की और अपने सम्बोधन में छात्राओं को सुंदर सफल स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया. समारोह का समापन उप-प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment