Home वाराणसी अमित शाह के बयान पर बवाल: कांग्रेस का प्रदर्शन तेज, बाबा साहेब के अपमान पर गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग

अमित शाह के बयान पर बवाल: कांग्रेस का प्रदर्शन तेज, बाबा साहेब के अपमान पर गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। भारतीय संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान को लेकर विपक्षी दलों और कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिगरा स्थित होटल यथार्थ इन में आयोजित पत्रकारवार्ता में अनुसूचित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया ने बीजेपी और आरएसएस पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान को संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।

Ad Image
Ad Image

राजेश लिलोथिया ने क्या कहा?

राजेश लिलोथिया ने कहा, “अमित शाह का बयान—‘अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम भगवान का लिया होता तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता’—संविधान निर्माता का सीधा अपमान है। यह बयान आरएसएस और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता को उजागर करता है।

Ad Image
Ad Image

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास करती रही है। “संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर संसद में चर्चा की विपक्ष की मांग को बार-बार ठुकराना और फिर इस तरह का बयान देना बीजेपी के असली इरादे दिखाता है,” उन्होंने कहा।

Ad Image
Ad Image

संसद में विपक्ष को बोलने से रोका गया

लिलोथिया ने बताया कि जब विपक्ष ने संविधान और बाबा साहेब के आदर्शों पर चर्चा की मांग की, तो सत्ता पक्ष ने लगातार बाधा डालने का प्रयास किया। कांग्रेस ने इस दौरान बाबा साहेब के आदर्श—समता, समानता और न्याय—की याद दिलाई, लेकिन यह बातें बीजेपी को रास नहीं आईं।

Ad Image
Ad Image

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएम मोदी को गृह मंत्री को सीख देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने उल्टा विपक्ष के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू कर दी।”

Ad Image

कांग्रेस की मांग

कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि अमित शाह का इस्तीफा होने तक वह सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान के अपमान को माफ नहीं किया जा सकता।

पत्रकारवार्ता में सम्मान और समर्थन

पत्रकारवार्ता के दौरान अनुसूचित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र कपूर ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया।

पत्रकारवार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, पूर्व विधायक भगवती चौधरी, राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, डॉक्टर राजेश गुप्ता, पार्षद दल नेता गुलशन अंसारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

राजेश लिलोथिया ने अंत में कहा, बीजेपी और आरएसएस ने पहले भी बाबा साहेब को चुनाव हराया था और आज उनके योगदान को मिटाने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम बाबा साहेब और संविधान का सम्मान बनाए रखने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेंगे।”

Social Share

You may also like

Leave a Comment