वाराणसी। यूपी कॉलेज में मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद शुक्रवार को गंभीर रूप ले लिया। जुमे के दिन करीब 500 से अधिक छात्र भगवा झंडा लेकर कॉलेज परिसर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने जबरन कॉलेज में प्रवेश की कोशिश की, जिससे उनकी पुलिस से तीखी झड़प हो गई।
पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए दिखाई सख्ती
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें कैंपस में घुसने से पहले ही रोक दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारीं और प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया।
छात्रों की मांग: मस्जिद हटाई जाए
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज परिसर से मस्जिद को हटाया जाए। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि मस्जिद में नमाज अदा की गई, तो वे कैंपस में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस स्थिति के चलते कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
विवाद को देखते हुए कॉलेज परिसर के बाहर 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने एहतियातन आसपास की दुकानें बंद करा दी हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉक्टर एस चिनप्पा ने बताया कि आज यूपी कॅालेज में परीक्षा थी, कॅालेज प्रशासन द्वारा पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुरोध किया गया था कि छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसी क्रम में यहां पुलिस द्वारा तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, प्रवेश पत्र चेक कर उन छात्रों को ही अंदर भेजा जा रहा है जिनकी परीक्षा है, जिससे कोई भी अराजक तत्व कॅालेज में प्रेवश न कर सके। परीक्षा सुचारु रुप से चल रही है।
मस्जिद विवाद की शुरुआत 2018 में हुई थी, जब सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी कर कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताया था। हाल ही में यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया। हालांकि, सुन्नी वक्फ बोर्ड ने हाल में बयान जारी कर स्पष्ट किया कि इस जमीन से उनका कोई संबंध नहीं है।
फिलहाल, कॉलेज प्रशासन और पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयास में जुटे हुए हैं। प्रदर्शन के बाद भी तनाव बना हुआ है, और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।