Movie prime

तिलक समारोह में बार बालाओं संग डांस के दौरान युवक ने लहराया तमंचा, ‘तमंचे पर डिस्को‘ का वीडियो वायरल

बलरामपुर की घटना, बिन बुलाये मेहमान की तरह आया था युवक, हुई पहचान

Ad

 
balrampur
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

साधवपुरवा गांव का रहनेवाला है सचिन, पुलिस कर रही तलाश

बलरामपुर, भदैनी मिरर। बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के साधवपुरवा गांव में आयोजित तिलक समारोह के दौरान एक युवक ने डांस स्टेज पर चढ़कर तमंचा लहराया। बार बालाओं संग डांस के दौरान युवक का तमंचा लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक मिनट बयालिस सेंकेंड का है। 

Ad

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज पर दो डांसर प्रस्तुति दे रही हैं। इसी दौरान सचिन नाम का युवक स्टेज पर चढ़ और हाथ में तमंचा लेकर लहराने लगा। वहीं आसपास मौजूद युवकों से वह बात भी कर रहा है। उसकी हरकत से ऐसा लग रहा है कि युवक नशे की हालत में रहा। युवक की पहचान पकरेला गांव के निवासी सचिन के रूप में हुई है।

Ad
Ad

समारोह में मौजूद लोगों ने बताया कि सचिन को समारोह में नहीं बुलाया गया था। वह बिना निमंत्रण के खुद पहुंचा और लोगों से विवाद भी कर रहा था। इस मामले में जिस परिवार में तिलक समारोह था उन लोगों ने थाने में शिकायत की है। थाना प्रभारी सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी को सौंपी गई है। वीडियो की सत्यता की जांच के साथ ही युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 
 

Ad
Ad

Ad