

Yogi सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में छूटे हुए छह लाख छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, फिर से खुलेगा पोर्टल


उत्तर प्रदेश में करीब 6 लाख विद्यार्थी, जो पिछली बार छात्रवृत्ति योजना से वंचित रह गए थे, अब उन्हें भी छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इस भुगतान के लिए करीब 300 करोड़ रुपये का प्रावधान अनुपूरक बजट और बचत के मदों से किया जाएगा।



किन छात्रों को मिलेगा लाभ?
प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार, एससी-एसटी वर्ग के उन छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई दी जाती है, जिनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपये तक हो। अन्य वर्गों के छात्रों को यह सुविधा तब मिलती है, जब उनकी आय दो लाख रुपये सालाना तक हो।
क्यों छूट गए थे छात्र?
वर्ष 2024-25 में कई विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की लापरवाही के चलते लाखों पात्र छात्रों का डाटा आगे नहीं बढ़ पाया।


-
कहीं अधिकारियों ने डाटा लॉक नहीं किया।
-
कहीं विश्वविद्यालय और संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन फॉरवर्ड ही नहीं किया।
-
अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी ने तो लॉगिन तक नहीं किया, जिसके कारण एससी वर्ग के छात्रों का डाटा फॉरवर्ड ही नहीं हो सका।
आगे की कार्यवाही
समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव लक्कु वेंकटेश्वर लू ने बताया कि नए वित्त वर्ष में इन छात्रों को पिछली छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही छात्रों का ऑनलाइन डाटा प्रोसेस करने की समयसारिणी जारी कर दी जाएगी।


