
योगी सरकार का बड़ा फैसला : स्मार्टफोन योजना में बदलाव, अब युवाओं को मिलेंगे मुफ्त टैबलेट




UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए एक अहम घोषणा की है। अब तक सरकार की ओर से छात्रों को स्मार्टफोन बांटे जा रहे थे, लेकिन अब इस योजना में बड़ा बदलाव करते हुए सभी लाभार्थियों को केवल टैबलेट दिए जाएंगे। यह निर्णय युवाओं को तकनीकी रूप से अधिक सशक्त और सक्षम बनाने के मकसद से लिया गया है।


सरकार ने यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी। बताया गया कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को तकनीकी संसाधनों से लैस करने के लिए पहले टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों दिए जा रहे थे। लेकिन अब यह तय किया गया है कि सभी छात्रों को सिर्फ टैबलेट ही वितरित किए जाएंगे ताकि पढ़ाई और तकनीकी प्रशिक्षण के कामों में अधिक बेहतर उपयोग किया जा सके।


कैबिनेट की 22 जनवरी 2025 को हुई बैठक में पहले 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब निरस्त करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके स्थान पर अब उसी बजट से टैबलेट खरीदे जाएंगे। योजना को आगामी पांच वर्षों तक लागू किया जाएगा।
2000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत ₹2000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, केंद्र सरकार पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।
सरकार का कहना है कि टैबलेट की बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी बैकअप और मल्टीटास्किंग क्षमताएं छात्रों को उनकी पढ़ाई, प्रोजेक्ट वर्क, सरकारी सेवाओं की तैयारी और स्वरोजगार की दिशा में अधिक सक्षम बनाएंगी। Word, Excel, PowerPoint और Google Docs जैसे प्रोडक्टिविटी टूल्स की मदद से युवा अधिक प्रभावी रूप से सीख सकेंगे।
यह फैसला युवाओं को सिर्फ डिवाइस नहीं, बल्कि एक तकनीकी प्लेटफॉर्म देने की दिशा में उठाया गया कदम है, जिससे वे शिक्षा और रोजगार दोनों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।

