
मुरादाबाद में गैंगरेप के बाद युवती की हत्या ! खौफनाक वारदात से सनसनी
15 अक्टूबर को लापता हुई थी युवती, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव



फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में सात दिन से लापता युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव हाईवे के किनारे जंगल में फेंका मिला। परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। इस घटना से परिजन और आसपास के लोग बेहद गुस्से में हैं। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।



परिवारवालों ने बताया कि युवती 15 अक्टूबर को लापता हुई थी। उन्होंने उसकी गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी, लेकिन पुलिस ने तत्परता नही दिखाई। मंगलवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके कपड़े फटे थे और शरीर पर चोटों के निशान थे। शव की हालत देख परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई। हालांकि पुलिस ने गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये हैं। इस घटना से क्षेत्र में तनाव है। अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस सर्विलांस की मदद ले रही है।


